depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

चीन में आया विनाशकारी भूकंप, 111 लोगों की मौत

Uncategorizedचीन में आया विनाशकारी भूकंप, 111 लोगों की मौत

Date:

चीन के दो उत्तर-पश्चिमी प्रांतों में आए विनाशकारी भूकंप के बाद वहां कम से कम 111 लोग मारे गए और 230 से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, देर रात आए भूकंप की तीव्रता 6.2 थी, जो गांसु और किंघई प्रांतों में आया। भूकंप की गहराई 35 किमी थी और इसका केंद्र गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू से 102 किमी दक्षिण पश्चिम में था. चीनी अधिकारियों ने 111 मौतों की पुष्टि की है, जबकि आशंका जताई जा रही है कि संख्या बढ़ सकती है. सबसे अधिक मौतें गांसु प्रांत में हुईं, जहां कम से कम सौ लोग मारे गए, अन्य मौतें किंघई में हुईं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज़ भूकंप से कई इमारतें भी ध्वस्त हो गईं, बचाव का कार्य चल रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप चीन के शिनजियांग में आया था. चीन सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खोज, बचाव प्रयासों, उचित पुनर्वास और लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम प्रयास करने के निरदेश दिए हैं

चीन में आए भूकंप से भारी नुकसान की बात कही जा रही है, भूकंप के झटकों के बाद लोग इमारतों से निकलकर सड़कों पर भागने लगे, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा भूकंप की तीव्रता 5.9 वहीँ शिन्हुआ द्वारा 6.2 तीव्रता के रूप में दर्ज की गयी थी .

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

डेबिट-क्रेडिट कार्ड से 2000 तक के पेमेंट पर नहीं देना होगा GST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को...

10 साल बाद इंग्लैंड को उसकी धरती पर श्रीलंका ने किया धराशायी

केनिंग्टन ओवल में खेला गया इंग्लैंड और श्रीलंका के...

पाकिस्तान को मिले तेल और गैस के विशाल भंडार, क्या दूर हो जाएगी दरिद्रता?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के जलक्षेत्र में...

एक दिन की छलांग के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में फिर बिकवाली

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद 13 सितंबर को सेंसेक्स...