depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

G-20 Summit: पाकिस्तानी हैंडलर सहित 15 आतंकियों पर विशेष नजर, फरार दहशतगर्दों के अलावा खालिस्तानियों का खतरा

इंटरनेशनलG-20 Summit: पाकिस्तानी हैंडलर सहित 15 आतंकियों पर विशेष नजर, फरार दहशतगर्दों...

Date:

G-20 Summit: नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले G-20 Summit की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है। G-20 Summit पर पाकिस्तानी हैंडलर सहित 15 आतंकियों पर विशेष नजर है। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईएसआई व दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आतंकी शामिल हैं। अभी तक खालिस्तान समर्थकों को छोड़ किसी अन्य द्वारा हमले के इनपुट नहीं हैं।

पाकिस्तानी हैंडलर सहित 15 आतंकियों पर विशेष नजर

G-20 Summit को देखते हुए पुलिस पाकिस्तानी हैंडलर सहित 15 आतंकियों पर विशेष नजर रख रही है। अभी तक खालिस्तान समर्थकों को छोड़कर किसी अन्य के हमले के इनपुट नहीं हैं। खालिस्तानी समर्थक माहौल खराब करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में वारदात रोकने के लिए नई दिल्ली के सभी पुलिस थानों में एंटी ग्राफ्टी टीम बनाई है। ये टीमें एंटी ग्राफ्टी किट लेकर चलती हैं। इस किट में हर तरह का स्प्रे आदि सामान होता है। अगर कोई खालिस्तानी समर्थक किसी दीवार पर कुछ लिखता है तो टीम स्प्रे कर तुरंत उसे मिटाने का काम करेगी।

सभी थानों में कंट्रोल रूम बनाया

टीम में सब-इस्पेक्टर स्तर का पुलिस अधिकारी और दो जूनियर कर्मी होते हैं। नई दिल्ली जिले के सभी थानों में कंट्रोल रूम बनाया गया है। टीवी स्क्रीनों को बढ़ाया गया है। एक थाना इलाके में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। कुछ पहले से लगे हुए हैं। कंट्रोल रूम से इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए थाना क्षेत्र के हर मार्ग व गली पर नजर रखी जा रही है। सब-इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों की कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई है। ये पुलिस अधिकारी 24 घंटे हर टीवी स्क्रीन पर कड़ी नजर रखे हैं। चाणक्युपरी, तुगलक रोड, तिलक मार्ग व संसद मार्ग इलाके में कंट्रोल रूम से विशेष चौकसी बरती जा रही है।

कहीं पार्क नहीं की जा सकेगी गाड़ी

सम्मेलन के कारण नई दिल्ली इलाके में कहीं भी किसी जगह गाड़ी पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। गाड़ी खड़ी की गई तो उसे तुरंत उठा लिया जाएगा। पुलिस थानों के सामने जो वाहन पार्क किए गए थे उन्हें हटा दिया है। पुलिस थानों में आम नागरिक की गाड़ी को खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राजौरी में सेना के वाहन पर आतंकी हमला

राजौरी सीमावर्ती जिले के सुंदरबनी इलाके में बुधवार दोपहर...

बाबर आज़म की इज़्ज़त करना सीखो, पाकिस्तानी फैंस को नवजोत सिद्धू की सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर...

बद्रीनाथ में हिमस्खलन, 57 मज़दूर फंसे, 16 का रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में हुए हिमस्खलन...