दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में आज घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई और 150 से अधिक उड़ानें तथा लगभग 26 ट्रेनें विलंबित हुईं। विमानन वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक़ उड़ानों में औसतन 41 मिनट की देरी हुई। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने आज सुबह एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण उड़ानों का प्रस्थान “प्रभावित” हुआ है।
हालांकि, डायल ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि कैट III-अनुपालन वाली उड़ानें हवाई अड्डे से उतर और प्रस्थान कर सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मध्यम से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में पिछले कुछ हफ्तों में घने कोहरे के कारण सैकड़ों उड़ानें और ट्रेनें रद्द या विलंबित हुई हैं।
उत्तर प्रदेश भी कड़ाके ठण्ड और घने कोहरे की चपेट में है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िलों पारा काफी गिर चूका है, मेरठ में आज सुबह 9 बजे टेम्पेरेचर 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया वहीँ राजधानी लखनऊ में सुबह 7 बजे पारा 7 डिग्री पर था, हालाँकि दिन का मौसम सही रहने का अनुमान है लेकिन शाम होने तक मौसम बिगड़ने की बात कही जा रही है. राम की अयोध्या भी कड़ाके की ठण्ड की चपेट में है, जिसकी वजह से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आयी है.
मौसम एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 6 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के पैनल ने प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज 3 प्रतिबंधों को फिर से लागू किया।