Site icon Buziness Bytes Hindi

CBI ने Deputy Chief Minister मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, कल CBI अदालत में होंगे पेश

deputy cm manish sisodia arrested

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद आप के कई नेता केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।


अरविंद केजरीवाल ने बताया बेकसूर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी भाजपा की गंदी राजनीति का परिणाम है। मनीष की गिरफ्तारी से दिल्ली और देश के लोगों में बहुत रोष है। देश के लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। जो इसका जवाब देंगे।


जेल के ताले जल्द टूटेगे,मनीष सिसोदिया छूटेंगे

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। आप आदमी पार्टी के नेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा के कहने पर मनीष को गिरफ्तार किया है। भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। उन्हें मनीष सिसोदिया और केजरीवाल से डर लगता है। भाजपा आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में गरीब बच्चों का भविष्य सुधारा है। सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को फर्जी केस में फंसाकर भाजपा सरकार ने गिरफ्तार किया गया है।


कल किया जाएगा मनीष सिसोदिया को कोर्ट पेश

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कल मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्र के अनुसार, अभिषेक मनु सिंघवी मनीष सिसोदिया के ओर से वकील होगें। सीबीआई सूत्र के अनुसार, मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने और जांच एजेंसी को पूछताछ की प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई द्वारा इस मामले में मनीष सिसोदिया से कई सबूतों और गवाहों के दर्ज बयानों के बारे में पूछताछ जारी है।

Exit mobile version