Nuh Violence: नूंह हिंसा के विरोध में कुछ संगठनों ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में बाजार बंद कराया। इस दौरान एक दुकान को आग लगा दी गई। दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। गुरुग्राम के सेक्टर-57 में निर्माणाधीन धर्मस्थल पर लगभग सौ लोगों ने हमला बोल दिया। इमाम की हत्या कर दी गई। सोहना में बवाल हुआ। नूंह में भड़की हिंसा की आग गुरुग्राम में तेजी से फैल चुकी है। पहले सोहना उसके बाद सेक्टर 57 की निर्माणाधीन धार्मिक इमारत और बादशाहपुर के नजदीक हाईवे पर उपद्रवियों ने बवाल मचाया।
इस बीच उपद्रवियों के पीछे पुलिस दौड़ती रही। उधर, नूंह में हालात बेकाबू होते देख पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। सोहना में सोमवार शाम हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन हालात काबू करने के लिए पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
जिला प्रशासन ने सोहना को संवेदनशील मानते हुए क्षेत्र विशेष पर पूरा ध्यान लगाया। इधर, उपद्रवी सोहना में शांत हुए और उसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर- 57 में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर हमला बोल दिया। आधी रात को हुई इस घटना में समुदाय विशेष के व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया।
गुरुग्राम के बादशाहपुर पर बनी झुग्गियों में आग लगा दी गई। कई दुकानों पर उपद्रवी हमलावर हुए और जबरन बंद कराई गईं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस बादशाहपुर में पहुंची। दो समुदायों की लड़ाई में पुलिस और प्रशासन के अनुसार संवेदनशील इलाके में 24 घंटे में कई अलग इलाकों पर घटना हुई। हिंसाग्रस्त इलाकों में साम्प्रदायिक घटना रोकने का प्रयास किया गया।
धार्मिक स्थल पर हमले के बाद पुलिसकर्मी तैनात हैं।
सोहना-पटौदी संवेदनशील
जिला प्रशासन ने सोहना और पटौदी को संवेदनशील माना है। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस बल दो जगहों पर तैनात किए गए। हालांकि जिला उपायुक्त निशांत कुमार ने दावा किया है कि दोनों गुटों के धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने की तैयारी है। शांति बहाली के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। नूंह की तरह जिले में शांति वार्ता का दौर चल रहा है।
नूंह, सोहना और गुरुग्राम में peace committee की बैठक
नूंह और सोहना में शांति समितियों की बैठक हुई। बैठक में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी मदद का भरोसा दिलाया है। नूंह में जिले के उपायुक्त प्रशांत पवार और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। एसपी ने समिति सदस्यों से दंगे के आरोपियों की पहचान करने में मदद करने की अपील की।
सोहना में गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कस्बे में शांति और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ना वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सोहना के विधायक संजय सिंह और पूर्व विधायक तेजपाल तंवर सहित कई लोग शामिल हुए।