लाइफस्टाइल डेस्क। Crispy Makhana Recipe – मखाने सेहत के लिए काफी लाभकारी होते है, लोग इसे कई तरह से खाते है। लेकिन जो मजा क्रिस्पी मखाने में आता है वो किसी और में नहीं। काफी लोग शाम की चाय इसे खाना काफी पसंद करते है।
इसलिए आज हम आपके इसकी एक अलग सी रेसिपी लाए है, जिसमे आपको मैगी मसाले का इस्तेमाल करना है। जी हाँ मैगी मसाला, ये सिर्फ मैगी के स्वाद के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि आप इसे सब्जी, या कोई भी स्नैक्स में उपयोग कर सकते है। आइए जानते है कैसे ?
क्रिस्पी मखाने सामग्री
मखाने 100 ग्राम, देसी घी 1 चम्मच और मैगी मसाला 1 पैकेट।
क्रिस्पी मखाने रेसिपी (Crispy Makhana Recipe)
पहले बाउल में 100 ग्राम मखाना निकालें, फिर पैन गैस पर रखें और देसी घी को पिघला लें। अब मैगी मसाला डालकर 2 मिनट पका ले। फिर मखाना डालें और इसे मिला ले। बस लीजिए तैयार है आपका टेस्टी स्नैक्स ,इसे आप चाहे तो एयरटाइट कंटेनर में भी स्टोर कर सकते है।
स्टोर करके रखने से आपका जब मन करे तब इसा मजा ले सकते है।