Child Mutual Fund Schemes: चाइल्ड म्यूचुअल फंड के जरिए अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं। ये एक प्रकार का म्यूचुअल फंड ही होता है। जिसमें बच्चों के नाम से खाता खुलवाया जा सकता है। कुछ चाइल्ड म्यूचुअल फंड लॉक-इन समय के साथ आते हैं। इसमें इक्विटी डेट और गोल्ड में निवेश करा जा सकता है। अधिकांश चाइल्ड म्यूचुअल फंड हाइब्रिड म्यूचुअल फंड कैटेगरी के होते हैं। माता-पिता को हमेशा बच्चों के भविष्य की चिंता करते हैं। समय रहते बच्चों की शिक्षा और उनकी शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए फंड एकत्रित करना चुनौती होता है। इस काम को चाइल्ड म्यूचुअल फंड के माध्यम से आसान बनाया जा सकता है। जानिए कैसे चाइल्ड म्यूचुअल फंड के जनिए Investment कर अपने बच्चों का better future बना सकते है।
क्या हैं चाइल्ड म्यूचुअल फंड?
चाइल्ड म्यूचुअल फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है। जिसमें बच्चों के नाम से खाता खुलवाया जाता है। इस प्रकार के फंड का उद्देश्य कम रिस्क में अधिक से अधिक रिटर्न हासिल करना होता है। इस प्रकार के फंड के पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड रखा जाता है।
अधिकतर चाइल्ड म्यूचुअल फंड हाइब्रिड म्यूचुअल फंड कैटेगरी के होते हैं। पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड रखने के लिए इक्विटी के साथ डेट और बॉन्ड में निवेश किया जाता है।
SIP के जरिए निवेश बेहतर विकल्प
चाइल्ड म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर होता है। इस कारण एसआईपी के जरिए निवेश अच्छा होता है। इस तरह के फंड निवेश बच्चों के नाम पर होते है। कुछ म्यूचुअल फंड में लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है। जिस बच्चे के नाम पर चाइल्ड म्यूचुअल फंड लिया जाता है। उनको 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद मैनेज करने का अधिकार मिल जाता है। अगर आप बच्चे के नाम पर निवेश म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं तो ये विकल्प बेहतर हो सकता है।
चाइल्ड म्यूचुअल फंड स्कीम्स
देश की सभी बड़ी कंपनियों की ओर से चाइल्ड म्यूचुअल फंड प्लान लाए जाते हैं। इसमें टाटा यंग सिटिजन्स फंड, यूटीआई चिल्ड्रेंस करियर फंड इन्वेस्टमेंट प्लान, आईसीआईसीआई प्रू चाइल्ड केयर गिफ्ट प्लान और एचडीएफसी चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड आदि फंड प्रमुख हैं।