पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दावा किया कि धर्म का कॉपीराइट सिर्फ भाजपा के पास है. कांग्रेस को धर्म की ढोंगी रक्षक पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा ही धर्म की रक्षा करने वाली मूल पार्टी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल की रीलॉन्चिंग यात्रा बताया। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा कल राजस्थान पहुंची है.
भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी
राज्यवर्धन सिंह राठौर पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सिर्फ भारत विरोधी और हिन्दू विरोधी लोग भाग ले रहे हैं, उन्होंने गाँधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि एक परिवार देश को बांटने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने की ज़िम्मेदारी कांग्रस पार्टी की थी मगर उसने अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाई और प्रधानमंत्री मोदी को फिर यह ज़िम्मेदारी उठानी पड़ी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए भाजपा और आरएसएस मिलकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने पिछले चुनाव में बहुत से वादे किये थे लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया।
अधिकारी जुटा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के लिए चंदा
भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के 73 प्रतिशत मामले बढे हैं, कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता, कृषि ऋण माफी जैसे वादे किये थे जो सिर्फ वादे ही साबित हुए, अवैध खनन के खिलाफ सख्त कानून बनाने का वादा भी नहीं निभाया, राजस्थान में अबतक 15 पेपर लीक हो चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। राठौर ने कहा पानी देने के टेंडर में भ्रष्टाचार हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारीयों को पार्टी के लिए चंदा जुटाने के अभियान में सरकार ने लगाया हुआ है.