depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कांग्रेस, एनसीपी-SP की पहली सूची जारी, अजीत के सामने शरद पवार ने पोते को उतारा

पॉलिटिक्सकांग्रेस, एनसीपी-SP की पहली सूची जारी, अजीत के सामने शरद पवार ने...

Date:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने जहाँ 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं वहीँ एनसीपी सपा ने 45 प्रत्याशी घोषित किये हैं. इससे पहले शिवसेना यूबीटी भी 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है.

कांग्रेस ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जिन 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की उसमें राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले को साकोली, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण और निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार को ब्रह्मपुरी से मैदान में उतारा गया है। वहीँ पूर्व मंत्री नितिन राउत और बालासाहेब थोराट को क्रमशः नागपुर उत्तर और संगमनेर से, ज्योति एकनाथ गायकवाड़ को धारावी, अमित देशमुख को लातूर शहर और धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण से मैदान में उतारा है।

इसके अलावा मोहम्मद आरिफ नसीम खान को चांदीवली, असलम शेख को मलाड पश्चिम, रंजीत कांबले को देवली और विकास ठाकरे को नागपुर पश्चिम से मैदान में उतारा गया है।

शरद पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की पहली सूची में प्रमुख नेता जयंत पाटिल, अनिल देशमुख और राजेश टोपे शामिल हैं। राज्य पार्टी के प्रमुख जयंत पाटिल इस्लामपुर से चुनाव कर रहे हैं, वहीँ जितेंद्र अवहाद (मुंब्र-कालवा), अनिल देशमुख (कटोल), हर्षवर्धन पाटिल (इंदापुर), और रोहित पाटिल (तसगांव-कावशमहनकाल) से उम्मीदवार घोषित किया गया है. सबसे दिलचस्प उम्मीदवारी बारामती सीट के लिए हुई है. यहाँ से एनसीपी को तोड़ने और कब्ज़ा करने वाले अजित पवार चुनाव लड़ रहे हैं. अपने भतीजे के खिलाफ शरद पवार ने अपने पोते को उम्मीदवार बनाकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. अजित के मुकाबले शरद पवार ने अजित पवार के भतीजे योगेंद्र को उम्मीदवार बनाया है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related