गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज जारी है लेकिन उससे पहले कांग्रेस के बनासकांठा की आरक्षित दांता सीट से आदिवासी समुदाय के प्रत्याशी और माजूदा विधायक कांति खराड़ी लापता हो गए जिससे हड़कंम्प मच गया लेकिन तीन घंटे बाद वो सामने आये और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया, कांति खराड़ी ने कहा कि उन्होंने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई।
जंगल में घुसकर बचाई जान
कांग्रेस प्रत्याशी के मुताबिक भाजपा उम्मीदार लाधू पारघी और उनके भाई वदनजी समेत कई लोगों ने ने बामोदरा फोर-वे पर उन्हें घेर लिया, वो वापस लौटने लगे तभी उन लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि भाजपा उम्मीदवार और उनके साथियों के पास तलवारें व अन्य हथियार थे, उन लोगों ने हम लोगों का 10-15 किलोमीटर तक पीछा किया, हम लोग पास के जंगल में घुस गए और अपनी जान बचाई। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वो अपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र में जा रहे थे.
राहुल ने कहा- न डरे थे, न डरेंगे
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदेशा था और उन्होंने चार दिन पहले चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी, अगर कोई एक्शन लिया गया होता तो आज ये घटना न होती। खराड़ी ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार पहले ही कई बार धमकी दे चुके थे कि इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की हिम्मत न करें. अपने प्रत्याशी के साथ हुई इस घटना की राहुल गाँधी ने भी निदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा यह अच्छी तरह जान ले कि न डरे हैं और न डरेंगे बल्कि डटकर लड़ेंगे.