LPG cylinder Prices: तेल कंपनियां हर महीने 1 और 16 तारीख को एलपीजी रसोई गैस कीमत में बदलाव करती हैं। अगस्त में तेल कंपनियों ने commercial cylinder की कीमतों 99.75 रुपए तक घटाए थे। आज 1 सितंबर को तेल कंपनियों ने फिर से एलपीजी रसोई गैस के दामों में कमी की है।
केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें घटाए जाने के बाद तेल कंपनियों ने आज बड़ा एलान किया है। इसके तहत अब commercial cylinder के दामों में 158 रुपये की कटौती की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी के साथ अब 19 किलोग्राम के commercial cylinder की कीमतें 1522 रुपए हो गई हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए तक घटाया
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से ठीक पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए तक घटाया था। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर माह 1 तारीख और 16 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में बदलाव करती हैं। अगस्त में तेल कंपनियों ने commercial cylinder के दाम में 99.75 रुपए घटाए थे। वहीं जुलाई में तेल कंपनियों की ओर से 19 किलोग्राम वाले commercial एलपीजी cylinder की कीमतों में सात रुपए की वृद्धि की थी। एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आई कमी से आम लोगों और व्यापारी वर्ग को राहत मिली है।