depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

भरभराकर गिरी कोल्ड स्टोर की छत, अमोनिया रिसाव से हड़कंप, मौके पर आठ JCB

उत्तर प्रदेशभरभराकर गिरी कोल्ड स्टोर की छत, अमोनिया रिसाव से हड़कंप, मौके पर...

Date:

संभल। आज गुरुवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोल्ड स्टोर की छत अचानक ढह गई। इस हादसे में करीब 20-25 लोगों के छत के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है।

चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू के कोल्ड स्टोर में छत अचानक से गिर गई। आर कोल्ड स्टोर से सामने आई इस घटना के बाद छत के मलबे और आलू के नीचे 20-25 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर 8 जेसीबी की मशीनें पहुंची हैं और मलबा हटाने का काम जारी है। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारी लगातार लगे हुए हैं।

घटना के बाद लोगों में नाराजगी

बता दें कि चंदौसी के इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोर में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था। हालांकि रैक पर ओवरलोड होने के चलते वह भरभराकर गिर गई। इसी बीच कोल्ड स्टोर की छत भी नीचे आ गई। आलू व छत के मलबे के नीचे 20 से 25 मजदूरों के दबे होने की आशंका वहां पर जताई जा रही है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोर के केबिन में भी तोड़फोड़ की। वहीं मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा हुआ है।

अमोनिया के रिसाव पर पाया काबू

घटना के बाद आनन-फानन में 8 जेसीबी मशीनों को वहां पर बुलाया गया और राहत और बचाव काम शुरू किया गया। इस बीच लोगों और स्थानीय प्रशासन के बीच नोकझोंक भी सामने आई। स्थानीय लोग भी मलबा हटाने के काम में लगे हुए हैं। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग औऱ एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।

हादसे के बाद कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव भी होने लगा। जिसके बाद तत्काल अग्निशमन अधिकारी औऱ कर्मचारी मास्क पहनकर अंदर दाखिल हुए और गैस के रिसाव पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जेसीबी द्वारा धीमी गति से मलवा हटाए जाने को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हुए थे। इस बीच आक्रोशित लोग खुद ही मलबे पर चढ़ गए औऱ बोरियां हटानी शुरू कर दी। इसके बाद किनारे पर दबे दो मजदूरों को सकुशल बाहर भी निकाल लिया गया। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा साल में दो बार, पहला चरण फरवरी दूसरा चरण मई में

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 2026...

दलाल स्ट्रीट में ब्लड बाथ, 8.8 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

सेंसेक्स और निफ्टी में 28 फरवरी को करीब 2...

जीत तो रोहित सेना की ही बनती है !

अमित बिश्नोई वैसे तो चैपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से...