depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Taiwan: जंग की तैयारी में चीन! ताइवान अलर्ट, 24 घंटे के अंदर दिखे चीन के 103 लड़ाकू विमान

इंटरनेशनलTaiwan: जंग की तैयारी में चीन! ताइवान अलर्ट, 24 घंटे के अंदर...

Date:

Taiwan: चीन जंग की तैयारी में जुटा है। ताइवान की वायु सीमा के भीतर चीन के 103 लड़ाकू विमान मंडरा रहे हैं। बीते कुछ समय में चीन से ताइवान को डराने के लिए भेजे गए लड़ाकू विमानों की ये अब तक की बड़ी संख्या है। बताया गया है कि चीन ने ये हरकत 17 सितंबर से 18 सितंबर के बीच की है।

वैश्विक स्तर पर आक्रामक रणनीति के चलते अलग-थलग पड़ रहा चीन अब अपने पड़ोसियों की परेशानी बढ़ा रहा है। ड्रैगन ने ताइवान की हवाई सीमा के करीब अपने लड़ाकू विमानों को भेजकर जंग की हलचल पैदा की है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि चीन 24 घंटे में अपनी सैन्य गतिविधियों में काफी बढ़ोत्तरी कर रहा है। इस दौरान ताइवान ने हवाई सीमा के करीब 103 चीनी फाइटर जेट्स का पता लगाया।

ताइवान को डराने के लिए भेजे लड़ाकू विमान

बीते कुछ समय में चीन की तरफ से ताइवान को डराने के लिए भेजे लड़ाकू विमानों की सबसे बड़ी संख्या है। बताया गया है कि चीन ने यह हरकत 17 सितंबर से 18 सितंबर के बीच की। ताइवान रक्षा मंत्रालय ने इसे दोनों के बीच स्थित जलडमरूमध्य और अपने लिए चिंता का विषय बताया। बयान में कहा है कि बीजिंग की तरफ से लगातार ताइवान का सैन्य उत्पीड़न सिर्फ मानसिक तनाव बढ़ाने वाला है। इससे क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और खराब होने के संकेत बढ़ रहे हैं। ताइवान ने चीन से इस तरह की हरकतों को तत्काल रोकने के लिए कहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

संजय मल्होत्रा बनेंगे RBI के अगले गवर्नर

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​आरबीआई के अगले गवर्नर होंगे।...

एडिलेड में तकरार हेड और सिराज को पड़ेगी भारी, ICC ने किया एक्शन लेने का फैसला!

उम्मीद के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज...