Dearness Allowance: चुनावी साल 2024 से पहले भाजपा सरकार ने अपने सभी पिटारे खोल दिए है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। केंद्र के इस फैसले से कर्मचारियों के डीए—डीआर में बढ़ोत्तरी होगी।
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) के मुताबिक सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं। उनके मुताबिक केंद्र के कर्मियों को चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके बाद कर्मियों के महंगाई भत्ते की दर 46 प्रतिशत हो जाएगी।
केंद्र सरकार ने केंद्र के कर्मचारियों के ‘महंगाई भत्ते’ और पेंशनरों के लिए ‘महंगाई राहत’ की दरों में वृद्धि करने का फैसला किया है। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) के जारी आंकड़े के अनुसार अब केंद्र के कर्मियों को चार फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके बाद कर्मियों के महंगाई भत्ते की दर 46 फीसदी हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस बार डीए/डीआर की घोषणा होने में अधिक देरी नहीं होगी। ऐसी संभावना है कि अगस्त से पहले केंद्र सरकार डीए और डीआर की घोषणा कर देगी।
पिछली बार डीए/डीआर की दर मार्च में 38 से 42 फीसदी हुई थी। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा था कि इससे केंद्र सरकार पर 12815 करोड़ रुपए का भार बढ़ेगा। उस समय किसी कर्मचारी का वेतन 18 हजार रुपए और उसके डीए में चार फीसदी की वृद्धि हुई थी। उसके बाद 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से वेतन में प्रति माह लगभग 720 रुपये बढ़े थे। इसी तरह एक लाख रुपए मूल वेतन पाने वाले कर्मियों को हर माह 4,000 रुपए से अधिक का लाभ हुआ था।
46 फीसदी डीए और वेतन में इतनी बढ़ोतरी
केंद्र के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपए है, तो 46 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर महीने लगभग 720 रुपए बढ़ जाएंगे। यानी डीए की कुल धनराशि 8280 रुपए होगी। जिन कर्मियों को का मूल वेतन 25 हजार रुपए है, उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपए का लाभ होगा। 46 फीसदी के हिसाब से उनका डीए 11500 रुपए होगा। जिस कर्मचारी की बेसिक सेलरी 35 हजार है, तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपए अधिक मिलेंगे।
46 फीसदी के हिसाब से डीए 20,700 रुपए होगा। ऐसे कर्मचारी, जिन्हें 52 हजार रुपए बेसिक सेलरी मिलती है, डीए बढ़ोतरी पर उन्हें हर महीने 2080 रुपए से अधिक का लाभ होगा। 46 फीसदी के हिसाब से डीए राशि 23,920 हो जाएगी। इसके अलावा 70 हजार रुपए की बेसिक सेलरी वाले केंद्र कर्मचारी को 2800 रुपए का फायदा होगा। 46 फीसदी के हिसाब से डीए की धन राशि 32,200 रुपए होगी।