Windfall tax on crude oil: केंद्र सरकार ने क्रूड आयल और डीजल पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। अब डीजल के निर्यात पर एसएईडी को दो रुपए प्रति लीटर से घटाकर एक रुपये प्रति लीटर कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी के बाद सरकार ने देश में कच्चे तेल तथा डीजल निर्यात पर विंडफॉल टैक्स में आज गुरुवार को कटौती की है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क या एसएईडी के रूप में लगने वाले कर को 9,800 रुपए प्रति टन से घटाकर 6,300 रुपए प्रति टन कर दिया है।
डीजल पर टैक्स घटाकर आधा
डीजल निर्यात पर एसएईडी को दो रुपए प्रति लीटर से घटाकर एक रुपए प्रति लीटर कर दिया है। विमान ईंधन या एटीएफ और पेट्रोल निर्यात पर शुल्क शून्य रहेगा। नई कर दरें आज गुरुवार से लागू हुई हैं। इससे पहले एक नवंबर को तेल दरों में संशोधन करते हुए केंद्र ने कच्चे तेल पर कर 9,050 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 9,800 रुपए प्रति टन कर दिया था। इसी के साथ डीजल के निर्यात पर शुल्क को आधा कर दो रुपए कर दिया था। विमान ईंधन पर शुल्क एक रुपए प्रति लीटर से शून्य कर दिया था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतें नरम
पिछले संशोधन के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतें नरम हुई हैं। जिसके चलते कटौती जरूरी हो गई थी। भारत द्वारा आयात होने वाले कच्चे तेल का औसत मूल्य इसी माह अभी तक 84.78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रहा था। अक्टूबर में यह औसत 90.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल और सितंबर में 93.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रहा था।