CBI Raid in Meerut Cantt Office: यूपी के मेरठ में आज CBI की टीम ने छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने मेरठ में ये छापेमारी कैंट बोर्ड कार्यालय में की। मेरठ छावनी बोर्ड कार्यालय में सीबीआई टीम के करीब 15 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। जहां पर छावनी बोर्ड कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग और सफाई अनुभाग में पूछताछ की गई है। सीबीआई की पूछताछ में बड़े राज खुल सकते हैं। कैंट बोर्ड सफाई निरीक्षक वीके त्यागी और योगेश यादव के कम्प्यूटरों को सीबीआई की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
CBI टीम छानबीन और कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी
फिलहाल सीबीआई की टीम छानबीन और कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया गया कि सेनेटरी विभाग के इंस्पेक्टर योगेश यादव और वीके त्यागी किसी मामले में रिश्वत की मांग रहे थे। इसी सूचना पर सीबीआई टीम ने छापा मारा है। बता दें इससे पहले भी दो बार सीबीआई का छापा कैंट बोर्ड कार्यालय पर लग चुका है। उस दौरान कैंट बोर्ड में अवैध नियुक्ति मामले में सीबीआई ने छापा मारा था। उस मामले की जांच भी सीबीआई कर रही है।
CBI टीम पांच गाडियों में छापेमारी के लिए पहुंची
आज जब सीबीआई की टीम दोपहर दो बजे से पहले गुपचुप तरीके से मेरठ कैंट बोर्ड कार्यालय में पहुंची। सीबीआई की टीम पांच गाडियों में छापेमारी के लिए पहुंची। टीम में करीब 15 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। सीबीआई टीम ने पहुंचते ही सबसे पहले सभी फाइलों और कम्यूटरों की हार्डडिस्क को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद स्वास्थ्य और सफाई अनुभाग में अधिकारी, लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान किसी को भी भीतर नहीं आने दिया गया। मीडिया को भी पहले से ही इस मामले से दूर रखने की कोशिश की गई।