Ghaziabad News: CBSE बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी ने गाजियाबाद के कोशांबी स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली। डिप्टी सेकेंटरी का वेंकटेश सिंह है। डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश सिंह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। सीबीएसई बोर्ड डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश सिंह के आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी पिछले 2 महीने से आफिस नहीं जा रहे थे। मौके से मिले सुसाइट नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है। उन्होंने लिखा है मैं अपनी मौत का जिम्मेदार खुद हूं। इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस ने सुसाइट नोट को फारेंसिक जांच के लिए भिजवाया है।
थाना कौशांबी क्षेत्र की सुमेरु सोसाइटी में सीबीएसई बोर्ड डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश सिंह का फ्लैट है। वो पिछले कई महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे। उनका एक मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था। पुलिस को आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक वेंकटेश सिंह फ्लैट से कम निकलते थे।
आज सुबह उनके फ्लैट में काम करने वाली महिला ने जब दरवाजा बजाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। उसने पड़ोसियों को ये बात बताई। पड़ोसियों ने सोसाइटी के गार्ड को मौके पर बुलाया। गार्ड ने कौशाबी थाना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा किसी तरह से खोला तो अंदर कमरे में उनका शव लटक रहा था।
Ghaziabad News: CBSE बोर्ड के डिप्टी सेक्रेटरी ने डिप्रेशन में की आत्महत्या
Date: