देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मृतका के परिजनों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरएसएस के पदाधिकारी विपिन कर्णवाल के खिलाफ रायवाला थाने में मुकदमा दर्जकर लिया है। आरएसएस नेता कर्णवाल ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर अंकिता के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके चलते लोगों में आक्रोश है। लोगों ने प्रदर्शन कर आरएसएस नेता कर्णवाल को गिरफ्तार करने की भी मांग की थी। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने अंकिता हत्याकांड पर आपत्तिजनक पोस्ट करके विवादों में आए आरएसएस के पदाधिकारी विपिन कर्णवाल फटकार लगाई। फटकार के बाद कर्णवाल ने मौखिक और लिखित तौर पर भी माफी मांगी है। कर्णवाल की पोस्ट के बाद ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में खासा हंगामा हुआ था। उनके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई थी।
महिला आयोग ने आपत्तिजनक पोस्ट का संज्ञान लिया। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के अनुसार गत 27 सितंबर को संज्ञान में आया था कि आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल निवासी रायवाला ने अंकिता भंडारी प्रकरण में उसके परिवार के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। इस संबंध में विपिन कर्णवाल से फोन पर बात करते हुए अभद्र टिप्पणी के लिए फटकार लगाई गई। इसके साथ आयोग के समक्ष उपस्थित होने या माफीनामा भेजने के निर्देश दिए थे। अगले दिन विपिन कर्णवाल की ओर से माफी मांगी गई और लिखित माफीनामा भेजा गया। उन्होंने कहा कि महिला आयोग इस तरह की संकीर्ण मानसिकता की निंदा करता है। ऐसे प्रकरणों में किसी व्यक्ति की ओर से अभद्र टिप्पणी करते हुए संवेदनहीन मानसिकता का प्रचार किया जाता है तो आयोग उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगा।