depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बायजू संकट: निवेशक और रवीन्द्रन आमने सामने

फीचर्डबायजू संकट: निवेशक और रवीन्द्रन आमने सामने

Date:

शनिवार को बायजू के निवेशकों ने कम्पनी के संस्थापक और सीईओ रवीन्द्रन को पद से हटाए जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मत से पास कर दिया था, खबर थी कि रवीन्द्रन को पद से हटा दिया गया है लेकिन अब बायजू रवींद्रन ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वो अब भी CEO हैं और मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रवीन्द्रन ने कहा कि इस तरह की ख़बरों को बहुत बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है. सच्चाई ये है कि वह इस पद पर बने हुए हैं। कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में रवींद्रन ने कहा कि प्रबंधन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

बायजू रवींद्रन ने शुक्रवार की ईजीएम को ‘तमाशा’ करार करार दिया है. कर्मचारियों के लिए सीईओ का यह पत्र काफी अहम है क्योंकि बायजू के प्रमुख निवेशकों (शेयरधारकों) ने शुक्रवार को स्टार्टअप में कथित ‘कुप्रबंधन और विफलताओं’ के चलते संस्थापक-सीईओ रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने के लिए मतदान किया था। रवींद्रन इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे, उन्होंने कहा कि कंपनी संस्थापकों की गैरमौजूदगी में किया गया मतदान अमान्य और अप्रभावी है। उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि शुक्रवार को हुई असाधारण आम बैठक में कई जरूरी नियमों का उल्लंघन किया गया।

बायजु रवींद्रन ने कहा कि उस AGM में लिए गए सभी फैसले महत्वहीन हैं क्योंकि वे नियमों पर आधारित नहीं थे। उन्होंने कर्मचारियों को सम्बोधित अपने पत्र में कहा वो उन्हें पत्र कंपनी के सीईओ की हैसियत से लिख रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मीडिया में जो आपने पढ़ा होगा, उसके विपरीत वो कंपनी के सीईओ बने रहेंगे। बोर्ड भी वही रहेगा और प्रबंधन में भी कोई बदलाव नहीं होगा। बायजू के संस्थापक ने कहा कि कंपनी के 170 प्रमुख शेयरधारकों में से सिर्फ 35 लोगों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत दी थी जिसमें साफ़ तौर से कहा गया था कि बैठक के दौरान लिए गए किसी भी फैसले को समाधान निकलने तक प्रभावी नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बैठक को अनावश्यक नाटक बताते हुए कहा कि प्रबंधन अपना पूरा ध्यान कंपनी के संचालन पर लगा रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव ने बिरेन सिंह को जवाबदेह बना दिया: राहुल गाँधी

मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे...

केंद्र अमृतसर शहर को डिपोर्ट सेंटर न बनाये: भगवंत मान

119 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमेरिका का दूसरा...

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूज़ीलैण्ड ने दिखाया दम

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला...