Festive Sale: त्योहारी सीजन में अक्तूबर के पहले सप्ताह से बड़ी ई-कॉमर्स सेल शुरू होने जा रही है। आगामी सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बंपर छूट का दावा किया जा रहा है। ऐसे में लोग स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस त्यौहारी सीजन में अगर लैपटॉप खरीदते का प्लान बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाए। लैपटॉप खरीदते समय किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके बारे में भी पूरी जानकारी कर लें।
किस काम के लिए खरीद रहे हैं लैपटॉप
लैपटॉप खरीदने से पहले यह महत्वपूर्ण है कि आखिर किस काम के लिहाज से खरीद रहे हैं। यदि गेमिंग के हिसाब से लैपटॉप खरीद रहे हैं तो दमदार हार्डवेयर, अधिक स्टोरेज और मेमोरी वाले लैपटॉप खरीदना चाहिए। यदि ऑफिस के काम, ऑनलाइन क्लास और ब्राउजिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो कम स्टोरेज और कम पावर वाले हार्डवेयर से काम चल जाएगा। अपनी जरूरत के हिसाब से रैम और स्टोरेज का भी ख्याल रखें।
लैपटॉप खरीदने समय रखे अपने बजट का ध्यान
लैपटॉप खरीदते समय जरूरत के हिसाब से अपना बजट देखना चाहिए। क्योंकि कम जरूरत के लिए अधिक पैसे खर्च करने का कोई लाभ नहीं है। यदि जरूरत ऑफिस के काम, ऑनलाइन क्लास और ब्राउजिंग की है तो 25,000 रुपए से 30,000 रुपए की रेंज में अच्छा लैपटॉप मिल जाएंगे।
लैपटॉप को कैरी करने में आसानी
यदि अपने लैपटॉप को लेकर अक्सर आना-जाना लगा रहता है तो 13 इंच से 14 इंच का लैपटॉप लेना चाहिए। 15 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप को कैरी करने में परेशानी होती है। इसके अलावा लैपटॉप खरीदते समय वजन का ध्यान रखें। यदि किसी लैपटॉप का वजन दो किलोग्राम से अधिक है तो ऐसा लैपटॉप नहीं खरीदना चाहिए।
लैपटॉप कनेक्टिविटी पोर्ट जरूर देखे
आजकल आनलाइन बिकने वाले ऐसे लैपटॉप की भरमार है जिनमें बहुत कम कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि इन पोर्ट्स को पहले देख लें। आमतौर पर ऐसे ही लैपटॉप खरीदें जिनमें कम से कम दो टाइप-ए यूएसबी पोर्ट, एक लैन पोर्ट, एक हेडफोन जैक, एक टाइप-सी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और एक एचडीएमआई पोर्ट हो।
लैपटॉप का प्रोसेसर
कम से कम इंटेल आई5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप खरीदना चाहिए। 25,000 रुपए रेंज में इंटेल पेंटियम गोल्ड, एटम और Celeron प्रोसेसर वाला लैपटॉप आसानी से मिल जाता है। लेकिन इनसे बचना चाहिए। काम बढ़ जाने पर नया लैपटॉप खरीदना पड़ सकता है।
बिल्ड क्वालिटी और डिस्प्ले जरूर चेक करें
हमेशा नॉन रिफ्लेक्टिव स्क्रीन के लैपटॉप का चुनाव करें। बजट लैपटॉप में 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले लैपटॉप ही खरीदें। इस डिस्प्ले से ऑफिस, ऑनलाइन क्लास जैसे काम आसानी से हो जाएंगे।