depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

इस महीने निवेशकों को हुआ बड़ा घाटा डूबे 16 लाख करोड़ रुपये

बिज़नेसइस महीने निवेशकों को हुआ बड़ा घाटा डूबे 16 लाख करोड़ रुपये

Date:

बाजार:- आज शेयर बाजार में सुबह से भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स इंट्राडे में 1300 अंकों के करीब टूट गया. वहीं निफ्टी 15950 के नीचे आ गया। इसके साथ ही आज निवेशकों को भी काफी निराश होना पड़ा और उनके तकरीबन 5.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। वही अगर हम इस माह की बात करें तो इस महीने में निवेशकों के 16 लाख करोड़ रुपये डूबे है जो बेहद चिंताजनक बात है। 
शेयर मार्केट में आ रही तेजी से गिरावट के संदर्भ में विशेषज्ञ का कहना है कि ग्लोबल इनफ्लेशन बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह से देश इकोनॉमिक ग्रोथ सुसत पड़ने के आसार है। UK और USA जैसे देशों में महंगाई 4 दशक के हाई पर है। इससे इक्विटी में जोरदार बिकवाली है। India में WPI इनफ्लेशन 17 साल के हाई पर है। 
अगर हम आज के ग्लोबल बाजार की बात करें तो आज अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बन्द हुआ है। Dow में 1165 अंकों की गिरावट रही और यह 31,490.07 के लेवल पर बंद हुआ। इंडेक्स में जून 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट रही है. S&P 500 इंडेक्स में 4.04 फीसदी कमजोरी रही. वहीं Nasdaq Composite में 4.73 फीसदी गिरावट रही और यह 11,418.15 के स्तर पर बंद हुआ.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

बदायूं काण्ड: मृतक बच्चों के पिता ने दी जान देने की कोशिश

बदायूं में हाल ही में हुए डबल मर्डर मामले...