नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में आज सोमवार 9 जनवरी को राहत बरकरार है। यानी आज भी देश के प्रमुख शहरों में इनके दाम स्थिर हैं। देश की तेल कंपनियों ने हालांकि हर रोज की तरह आज 9 जनवरी की सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया। पेट्रोल और डीजल की आज ताज अपडेट के अनुसार कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें 21 मई 2022 को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। जिसके मुताबिक पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। आज 9 जनवरी को देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम जानिए।
आज राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.62 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपए और डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में 106.03 रुपए पेट्रोल और डीजल 92.76 रुपए लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपए लीटर है।
तेल विपणन कंपनी BPCL, HPCL, और IOC सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर देते हैं। कंपनी की वेबसाइट और मैसेज के जरिए शहरों में पेट्रोल व डीजल की ताजा कीमत चेक कर सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के दाम जानने के लिए मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर एसएमएस करना होगा।