depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Bank News: सरकारी बैंकों को रिकॉर्ड मुनाफा, NPA घटा, बैलेंसशीट से हटाया कर्ज

बिज़नेसBank News: सरकारी बैंकों को रिकॉर्ड मुनाफा, NPA घटा, बैलेंसशीट से हटाया...

Date:

Bank News: देश के सभी सरकारी बैंकों का मुनाफा 2022-23 में 1,05,298 करोड़ रुपए के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा है। इसमें आधी हिस्सेदारी सिर्फ एसबीआई की है। यह बैंक के मुनाफे के लिहाज से एक रिकॉर्ड है। मार्च की तिमाही अवधि में सभी 12 सरकारी बैंकों ने 34,643 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। खास बात यह कि 12 सरकारी बैंकों में कोई घाटे में नहीं है। बैंकों के फंसे कर्जों NPA में गिरावट आई है।

बैंकों के NPA में भारी गिरावट

आंकड़ों के अनुसार, बैंकों के एनपीए में भारी गिरावट आई है। 2022-23 में एनपीए घटकर औसतन 1.43 प्रतिशत पर आ गया। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का NPA 2.72 प्रतिशत घट गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का NPA 1.77 प्रतिशत और यूनियन बैंक का एनपीए 1.70 प्रतिशत रह गया है। 

इससे पहले बैंकों को 2017-18 में 85,870 करोड़ रुपए और 2018-19 में 66,636 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जबकि 2019-20 में बैंकों को 25,941 करोड़ का घाटा हुआ था।

इन बैंकों का कारोबार 10 लाख करोड़ रुपए पार

देश के 12 में सात सरकारी बैंकों का व्यापार 10 लाख करोड़ रुपये पार हो गया है। SBI इसमें 77 लाख करोड़ के साथ पहले नंबर पर है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा BOB 21.73 लाख करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर, PNB 21 लाख करोड़ रुपए के साथ तीसरे नंबर पर और केनरा बैंक 20.41 लाख करोड़ रुपए के साथ चौथे नंबर पर है। जबकि यूनियन बैंक 19.27 लाख करोड़ रुपए के साथ पांचवें और बैंक ऑफ इंडिया छठवें और इंडियन बैंक सातवें नंबर पर है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर भी चढ़ा चुनावी रंग

भारत में चुनाव के समय पूरे देश पर उसका...

CA ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के साथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर...