depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अब बिना डेबिट कार्ड भी निकल करेंगे एटीएम से कैश,जानिए कैसे

बिज़नेसअब बिना डेबिट कार्ड भी निकल करेंगे एटीएम से कैश,जानिए कैसे

Date:

जब हम कहीं घूमने जाते है या शॉपिंग के लिए जाते है तो हम अपने पास थोड़ा ही कैश लेकर जाते है ये सोच कर कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वही एटीएम से निकल लगे , अगर ऐसा होता है कि एटीएम रखने कि आदत न होने कि वजह से या तो जल्दबाजी में हम लोग अपना एटीएम घर ही भूल जाते है जिसकी वजह से हमें काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , पर अब नहीं अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा
में है तो बिल्कुल निश्चिंत हो जाइये , क्योकि इस बैंक ने एक ऐसा फीचर निकला है कि अब आपको कैश निकलने के लिए डेबिट कार्ड ही ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। और अब बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकल पाएंगे । अब आपके दिमाग में एक सवाल उठ रहा होगा कैसे तो हम आपको बताते है ये सब आप अपने यूपीआई ऐप कि मदद से कर पाएंगे और बड़ी आसानी से पैसे निकल पाएंगे।

क्या है बैंक ऑफ बड़ौदा बयान

आपको बता दे कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस यूपीआई ऐप से पैसे निकालने वाली सुविधा को लेकर कहा है , कि उनका बैंक सबसे पहला बैंक है जिसने ये सुविधा निकली है , इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बोल है कि ये सब उन्होंने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान ने रख कर किया है। अब ग्राहक इस सुविधा का इस्तमाल किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन जैसे भीम या फ़ोन पे या गूगल पे या अन्य किसी यूपीआई एप्लिकेशन के जरिये एटीएम से नकद निकासी के लिए कर सकेंगे। अगर आपका खाता इस बैंक में नहीं है तो निराश न हो आप भी इस इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे निकाले यूपीआई से पैसे

सबसे पहले तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम जाना होगा क्योकि अभी फ़िलहाल से सुविधा केवल उसी में है , जब आप बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंच जायेंगे तो आपको एटीएम पर ‘UPI Cash Withdrawal’ का एक ऑप्शन देखने को मिल जायेगा , जिसको आपको चुनना होगा । जब आप उस ऑप्शन को चुन लेंगे तो आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड देखने को मिल जायेगा , जब क्यूआर कोड खुल जाये तो आप अपने मोबाइल पर जिस भी यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तमाल कैश निकलने के लिए करना चाहते है , उसको ओपन कर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन हो जायेगा आपको upi pin डालना होगा , जैसे आप पिन डाल देंगे आपका कैश निकल आएगा।आपको बता दे की इस ‘UPI Cash Withdrawal’ का लाभ आप दिन में सिर्फ 2 बार ही उठा सकते है , वही आप एक बार में 5,000 रुपये से ज्यादा विड्रॉ कर सकते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related