बॉलीवुड हीरोइन स्वरा भास्कर और राजनेता फहाद अहमद ने इसी साल फरवरी में साथ फेरे लिए थे । उनका यूँ अचानक से शादी करना लोगो एक लिए और उनके फैंस एक लिए एक ब्रेकिंग न्यूज़ जैसा था, क्योकि उन्होंने अचानक से ही शादी का एलान कर दिया था। वही शादी के महज कुछ महीनो बाद ही उनके घर किलकारियां गूंजने वाली है जी हां वो दोनों अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे है , ये खबर उन उनके फैंस भी काफी खुश है।
आपको बता दे की स्वरा भास्कर और फहाद अहमद 16 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे । पहले तो उन्होंने बड़ी ही सादे तरीके से कोर्ट मैरिज की थी । जिसके बाद उन्होंने मार्च में धूमधाम से शादी की थी , एक्ट्रेस ने शादी के कुछ महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर दी है स्वरा ने अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी-कभी आपकी प्रार्थनाओं का जवाब एक साथ भगवान देते हैं। अपनी नई दुनिया में प्रवेश करने के लिए मै बहुत ब्लेस्ड, ग्रेटफुल और एक्साइटेड हूं।’ साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनका बेबी अक्टूबर में जन्म लेगा।
आपको बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले भी ये चर्चा हुई थी कि स्वरा प्रेग्नेंट हैं , कुछ लोगो में तो इसी आलोचना कर कई सारी बाते भी बोली थी कि लो शादी के चंद महीनो बाद ही मां बन गईं। वही काफी सारे लोगो इन इस बात को लेकर उनकी काफी खिंचाई भी की थी , हालांकि, उसके कुछ दिन बाद ही इस खबर को फर्जी बता कर दबा सा दिया गया था।
क्या आप जानते है स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद कौन है नहीं तो चलिए हम आपको बताते है फहाद अहमद एक छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस स्टूडेंट यूनियन के महासचिव के रूप में भी काम किया है। जिसके बाद वे जुलाई 2022 में समाजवादी पार्टी से जुड़ गए। साथ ही वे उन्होंने महाराष्ट्र और मुंबई इकाई में युवजन सभा के अध्यक्ष पद की भी कमान संभाली हुई है।