depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा गिरा

बिज़नेसMarket: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा गिरा

Date:

फिर से मार्केट हुआ धड़ाम, तेजी से गिरा मार्केट

आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिन था, जहाँ आज बाजार में गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स 518 अंक या 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 61114 पर बन्द हुआ। इसके साथ ही निफ्टी भी 153 अंक गिरकर 18154 पर जा पहुँचा, वहीं सेंसेक्स के 30 में से 22 स्टॉक में गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स में टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 2.19 फीसद टूटा, जबकि एयरटेल और एक्सिस बैंक में करीब 1.5 फीसद की तेजी देखी गयी।

इसके साथ ही NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा 1.55 फीसद की गिरावट निफ्टी आईटी में रही, वहीं निफ्टी रॉयल्टी 1.27 फीसद टूटा, इसके साथ ही ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा इंडेक्स में 0.50 फीसद से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं निफ्टी मेटल 0.81 फीसद और इसका बैंक 0.46 फीसद गिरा।

दूसरी ओर सबसे अधिक तेजी ट्रैवल कंपनी ईज माय ट्रिप के स्टॉक में देखी गयी, जहाँ वह 20 फीसद तेजी के साथ उछला। वहीं आज के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइव स्टार बिजनेस 449.95 रुपए के साथ लिस्ट हुआ, इसके साथ ही NSE में यही स्टॉक 1.10 फीसद नीचे 468.80 के लेवल पर लिस्ट हुआ है। वहीं बता दें कि इसका शेयर इश्यू प्राइस 474 रुपये था, जोकि 16 रुपये बढ़कर 490 पर बन्द हुआ है। इसके साथ ही आर्चीयन का शेयर BSE पर 13.46 फीसद बढ़कर 449 और NSE पर 450 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ, वहीं कंपनी का IPO प्राइज 407 रुपये था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बैरेक में बेहोश मिला मुख्तार अंसारी, पड़ा दिल का दौरा

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा...

उम्मीदवारों पर इतना हंगामा है क्यूं बरपा

बाहरी और नए उम्मीदवारों को लेकर पार्टियों में अंदरूनी...

दिलीप घोष ने पूछा ममता के पिता का पता, कांग्रेस को घेरते घेरते गिर गयी भाजपा

मंडी का भाव पूछकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा...