- मेरठ के बेगम ब्रिज रोड पर शानदार कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का शुभारंभ
- उत्तर प्रदेश में कल्याण ज्वेलर्स के अब 8 शोरूम हैं, जब कि दुनिया भर में यह आंकड़ा 170 तक बढ़ चुका है।
मेरठ, 20 जनवरी 2023ः भारत की सबसे विश्वसनीय और सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में से एक कल्याण ज्वेलर्स ने मेरठ(Kalyan Jeweller Meerut) में अपना नया शोरूम शुरू किया है। मेरठ के बेगम ब्रिज रोड पर स्थित नए और शानदार शोरूम के साथ कल्याण ज्वेलर्स ने मेरठ शहर में अपना पहला कदम रखा है। उत्तर प्रदेश में यह इस ब्रांड का आठवां शोरूम है।
नए शोरूम के शुभारंभ अवसर पर कल्याण ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश कल्याणरमण ने कहा, ष्मेरठ में हमारा पहला शोरूम शुरू हुआ है इस बात की हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। मेरठ शहर का जिस तरह से विकास हो रहा है उसे देखकर इस मार्केट की जबरदस्त वृद्धि क्षमताओं को हम महसूस कर पा रहे हैं। हमारे उपभोक्ताओं को श्रेणी में सर्वाेत्तम खरीदारी अनुभव प्रदान करना हमारा लक्ष्य है, साथ ही हम उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित करते हैं। खरीदारी के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और व्यक्तिगत वातावरण प्रदान करते हुए हम पूरे समुदाय की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं।
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jeweller Meerut), बेगमब्रिज के संचालक विवेक गर्ग और हर्ष गर्ग इससे पूर्व अनेक नये और प्रतिष्ठित ब्रॉड जैसे मारूति, टोयटा, एमजी, एप्पल आईफोन को मेरठ में लॉंच कर चुके हैं और सभी ब्रॉड के शोरूम आज पहचान बन चुके हैं।
शोरूम की लॉंचिंग पर विवेक गर्ग ने कहा, “आभूषण बाजार के प्रतिष्ठित ब्रॉड कल्याण ज्वैलर्स का मेरठ में पहला शोरूम लॉंच करते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। भारत में सबसे बड़े आभूषण रीटेल विक्रेताओं में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने गुणवत्ता, पारदर्शिता, मूल्य निर्धारण और नवाचार में उद्योग मानक स्थापित किए हैं।“
हर्ष गर्ग ने बताया, ”लगभग तीन दशकों से कल्याण ज्वैलर्स ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए सोने, हीरे और कीमती पत्थरों में पारंपरिक और समकालीन आभूषण डिजाइनों की एक श्रृंखला प्रदान कर रहा है। तेजी से आगे बढ़ते मेरठ शहर में आभूषण बाजार में खरीदारी की असीम संभावनाएं हैं। ग्राहकों का सर्वश्रेष्ठ खरीदारी का अनुभव प्रदान करना हमारा लक्ष्य है”।
अनुज गर्ग, वशिष्ठ गर्ग व राजित गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।
शोरूम के उद्घाटन की ख़ुशी को बहुत ही अनोखे ढंग में मनाते हुए, कल्याण ज्वेलर्स ने सभी आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर 25ः’ तक की छूट और सोने के रेट में हर ग्राम पर 50’ रुपयों की छूट’ की घोषणा की है। बेहद खूबसूरत और अनोखे आभूषणों की खरीदारी के साथ कल्याण के 4 लेवल अश्युरेंस सर्टिफिकेशन के लाभ भी उपभोक्ताओं को मिलेंगे। नए शोरूम में दी जा रही आकर्षक ऑफर्स का लाभ 31 जनवरी 2023 तक लिया जा सकता है।
कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jeweller Meerut) में बेचे जाने वाले सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क्ड होते हैं और कई प्युरिटी टेस्ट्स पास करने के बाद ही बिक्री के लिए रखे जाते हैं। आभूषणों की खरीदारी के साथ उपभोक्ताओं को 4-लेवल अश्युरेंस सर्टिफिकेशन मिलता है, जिसमें उन्हें शुद्धता, आभूषणों का फ्री लाइफटाइम मेंटेनेंस, उत्पाद के बारे में ब्योरेवार जानकारी और बाय-बैक पॉलिसीज़ का वचन दिया जाता है। यह सर्टिफिकेशन अपने उपभोक्ताओं को सदैव सर्वाेत्तम देने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।
इन नए शोरूम्स में कल्याण के अपने मशहूर ब्रांड्स भी होंगे – तेजस्वी (पोल्की ज्वेलरी), मुद्रा (हाथों से बनाए गए एंटीक आभूषण), निमाह (टेम्पल ज्वेलरी), ग्लो (डांसिंग डायमंड्स), जिया (सॉलिटेयर जैसे हीरों के आभूषण), अनोखी (अनकट हीरे), अपूर्व (खास अवसर पर पहनने के लिए आभूषण), अंतरा (वेडिंग डायमंड्स), हेरा (हर दिन पहनने के लिए हीरों के आभूषण) और रंग (प्रेशियस स्टोन्स के आभूषण) इनमें शामिल हैं।