depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Ather की इंटरनेशनल बाजार में एंट्री, इस देश में होगी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री

इंटरनेशनलAther की इंटरनेशनल बाजार में एंट्री, इस देश में होगी इलेक्ट्रिक स्कूटरों...

Date:

Ather Energy: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने X पर पोस्ट में लिखा कि Ather450X अब नेपाल के काठमांडू शहर में जल्द बिकना शुरू होगा। इलेक्ट्रिक दोपहिया स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बताया कि Ather अब भारत से बाहर दूसरे देश में व्यापार शुरू करने जा रही है। जिस देश में कंपनी व्यापार शुरू करेगी वह देश नेपाल है।

Ather Energy ने बयान में कहा है कि कंपनी अपने प्रमुख मॉडल, 450X को नेपाल में निर्यात के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री करने की योजना बना रही है। बता दे कि भारत में कुछ कंपनियों के स्कूटर अधिक बिकते हैं। जिसमें ओला इलेक्ट्रिक की मांग अधिक देखी गई है। जिसके बाद, Ather Energy का नंबर है। यानी कि भारत में इसकी मांग काफी हद तक अधिक है। अब Ather Energy नेपाल में एंट्री कर रही है।

Ather450X की काठमांडू में बिक्री

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि Ather450X नेपाल के काठमांडू में जल्द बिकना शुरू हो जाएगा। इसकी बैटरी चार्ज करने के लिए एथर ग्रिड पास्च चार्जर्स देश भर में लगाए जाएंगे। 450X मॉडल को निर्यात करने की योजना ऐसे समय में आई है। जब नेपाल क्लीन मोबिलिटी का ऑप्शन तलाश कर रहा है। यानी नेपाल अब ग्रीन एनर्जी की ओर रुख करने का विकल्प खोज रहा है।

नेपाल के माध्यम से Ather Energy की इंटरनेशनल बाजार में एंट्री

Ather Energy का कहना है कि अपने पड़ोसियों भारत और चीन के मुकाबले नेपाल छोटा बाजार है। लेकिन वह Ather जैसी कंपनियों के लिए प्रोडक्ट परफॉर्मेंस और अपनाए जाने की स्थिति के मामले में बेहतर साबित होगा। नेपाल एक आशाजनक बाजार के रूप में उभर सकता है।

Ather Energy के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा कि हम घरेलू स्तर पर तेजी जारी रख रहे हैं। अब हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने व्यापार के विस्तार को लेकर उत्साहित हैं। हमें कई बाजारों से अविश्वसनीय मांग मिल रही है। नेपाल हमारी अंतरराष्ट्रीय यात्रा में पहला कदम है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related