depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IPO Fund: 37 कंपनियों ने IPO के जरिए जुटाए 52.116 करोड़ रुपए

बिज़नेसIPO Fund: 37 कंपनियों ने IPO के जरिए जुटाए 52.116 करोड़ रुपए

Date:

नई दिल्ली। आईपीओ के जरिये चालू वित्त वर्ष में 37 कंपनियों ने केवल 52.116 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह 2021-22 में 53 कंपनियों के जुटाए गए रिकॉर्ड 1,11.547 करोड़ रुपये की तुलना में आधा से भी कम है। इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार सबसे ज्यादा रकम कंपनियों ने जुटाया है।

जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में कुल 52,116 करोड़ में से 20.557 करोड़ रुपये या 39 फीसदी हिस्सा अकेले एलआईसी ने जुटाए थे। बाकी 36 कंपनियों को 31.559 करोड़ रुपये मिले थे। 37 में से 25 निर्गम मई. नवंबर और दिसंबर में आए थे। इसी के साथ इक्विटी से जुटाई गई कुल रकम में गिरावट आई है। यह 56 फीसदी घटकर 76.076 करोड़ रुपये रह गई जो उसके पहले के साल में 1,73,728 करोड़ रुपये रही थी।

एसएमई आईपीओ को मिला दें तो कुल आईपीओ से जुटाई गई रकम 54,344 करोड़ रुपये रही है। अन्य साधनों को मिलाकर पूंजी बाजार से कुल 85,021 करोड़ रुपये कंपनियों को मिले थे। इसमें से 11,231 करोड़ रुपये ऑफर फार सेल OFS से आए थे। 9,335 करोड़ क्यूआईपी, इनविट, रीट से आए थे। 8,944 करोड़ रुपये बॉन्ड्स और अन्य रास्तों से आए थे।

पिछले साल मई से लेकर अब तक आरबीआई ने रेपो दर में 2.50 फीसदी की वृद्धि की है। अप्रैल में होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में एक बार फिर से दरों में 0.25 फीसदी वृद्धि का अनुमान है। ऐसे में यह 2.75 फीसदी हो जाएगी।

सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच सकती है रेपो दर : रॉयटर्स के सर्वे में अर्थशास्त्रियों ने कहा कि आरबीआई अप्रैल में रेपो दर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर सात साल के उच्च स्तर तक ले जा सकता है। कुछ अर्थशास्त्रियों ने कहा, केंद्रीय बैंक आक्रामक रुख को वापस ले लेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related