राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को एक बस के पुलिया से टकराने के बाद पलट जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि निजी बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी, तभी दोपहर करीब 1400 बजे पुलिया की दीवार से टकरा गई। घायलों को लक्ष्मणगढ़ और यहां के श्री कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) भूषण यादव सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी राहत और चिकित्सा उपचार की निगरानी के लिए दुर्घटना स्थल और अस्पतालों में पहुंचे। सीकर से लोकसभा सांसद अमराराम भी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुर्घटना पर दुख जताया। मौतों पर शोक जताते हुए शर्मा ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।