ईरान के यज़्द शहर में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप 35 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की बस दशीर ताफ्तान चेक प्वाइंट के सामने पलट गई, जिसके बाद बस में आग लग गई.
ईरानी मीडिया के मुताबिक, बस में 53 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें से 15 लोग घायल हो गए। ईरानी मीडिया के मुताबिक, बचाव दल घायलों और शवों को बस से निकालने में जुटे हुए हैं, वहीं अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। वहीं मौलाना कमर अब्बास नकवी का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, बस में 14 महिलाओं समेत 50 लोग सवार थे. मौलाना कमर अब्बास नकवी के मुताबिक, बस लरकाना से रवाना हुई थी, मरने वाले लोग लरकाना के बताए जा रहे हैं।
बस पाकिस्तान से ईरान होते हुए इराक जा रही थी। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि 7वीं सदी में एक शिया संत अरबाईन की मौत हो गई थी। उनकी मौत के 40वें दिन इराक में कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शिया समुदाय में इसका काफी महत्व है। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी तीर्थयात्री इराक आए थे। लेकिन इराक पहुंचने से पहले ही उनकी जान चली गई।