ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह जो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और महत्वपूर्ण पारी के बीच गेंदबाज़ी छोड़कर मैदान से बाहर चले गए तभी यह बात लोगों को खटकी थी और किसी अनहोनी की आशंका पैदा हुई थी. दौरा ख़त्म हो गया लेकिन अभी तक बोर्ड की तरफ से बुमराह की फिटनेस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मीडिया में और क्रिकेट जगत में बुमराह की फिटनेस को लेकर तरह तरह की बातें चल रही हैं. अब बुमराह को लेकर जो खबर सामने आयी है वो वाकई चिंता की बात है क्योंकि 19 फरवरी आईसीसी का इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है.
जो ताज़ा खबर सामने आयी है उसके हिसाब से बुमराह का अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट खेलना लगभग असंभव सा लग रहा है. ख़बरों के अनुसार बुमराह इन दिनों बेडरेस्ट पर हैं, उनके कमर में सूजन है. यह बेडरेस्ट कोई आम बेडरेस्ट नहीं है, कहा जा रहा कि बुमराह को चलने में भी तकलीफ हो रही है, इसका मतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह नहीं खेलेंगे और बुमराह के नहीं खेलने का यही मतलब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के मौके भी कम हो जायेंगे.
खबर के मुताबिक अगले हफ्ते बुमराह को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है जहाँ डॉक्टर बुमराह की सूजन की जांच करेंगे और उनका इलाज किस तरह करना है, इसका फैसला करेंगे। सबसे बड़ी चिंता इस बात की सता रही है कि कहीं बुमराह को दूसरी बार सर्जरी की ज़रुरत न पड़ जाय. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक बुरी खबर होगी क्योंकि एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए कमर की सर्जरी उनके कैरियर के लिए बुरी घटना मानी जाती है क्योंकि कमर की सर्जरी के बाद आम तौर पर एक तेजगेंदबाज़ का कैरियर ज़्यादा लम्बा नहीं चल पाता। दो साल में बुमराह को दूसरी बार कमर की समस्या से ग्रसित होना पड़ा था, हालाँकि न्यूज़ीलैण्ड में कामयाब सर्जरी के बाद वो और भी खतरनाक नज़र आ रहे हैं लेकिन कमर की यह सूजन एक बड़ी रूकावट बनकर सामने आ गयी है.