depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Mayawati Attacked on BJP: गड्डा युक्त सड़कों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती का भाजपा सरकार पर हमला

पॉलिटिक्सMayawati Attacked on BJP: गड्डा युक्त सड़कों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती...

Date:

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर प्रदेश को गड्ढा-मुक्त बनाने के दावे को खोखला करार देते हुए जुबानी हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश में सड़कों की हालत काफी खस्ता है। हर रोज लोग हादसों का श‍िकार हो रहे हैं और अपनी जान गवां रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि, ‘नए एक्सप्रेसवे के लगातार धंस रहे हैं और दरक रहे हैं। लखनऊ-उन्नाव की 50 किमी सड़क में 982 गड्ढे। इसी तरह से पश्चिमी उप्र और पूर्वांचल की अधिकांश सड़कों का हाल बदहाल है। प्रदेश में बदहाल सड़कें व उस कारण जनजीवन त्रस्त होने व जानलेवा दुर्घटनाओं आदि की जानकारी चारों ओर चर्चाओं में है। यह सब भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं।

मायावती ने कहा क‍ि,’जबकि यहां यूपी में दूसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रदेश को गड्ढा-मुक्त करने के वादे और दावे हर मंत्री व नेताओं द्वारा हर रोज किए जा रहे हैं। लेकिन इनके अन्य दावों की तरह सूबे को गड्ढा-मुक्त नहीं बना पाना लोगों को अब काफी विचलित कर रहा है।

इसके बावजूद इनके जले पर नमक छिड़कने के लिए केन्द्र व राज्य में दोनों सरकारें यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने जैसा हसीन सपना दिखाने में भी नहीं हिचक रही हैं। इसी के साथ, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि से प्रदेश की जनता त्रस्त है। प्रदेश की जनता विकास की भूखी है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ASI ने बताया, क्यों ज़रूरी है वक्फ संशोधन विधेयक

वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 की जांच के लिए संयुक्त...

बिकवालों के हमलों से रक्तरंजित हुई दलाल स्ट्रीट

अमेरिकी रोजगार आंकड़े खराब आने के कहफ़ में आज...

सपत्ति का ब्यौरा न देने वाले 2.44 लाख कर्मियों को योगी सरकार ने दिया एक और मौका

उत्तर प्रदेश के उन सरकारी कर्मचारियों जिन्होंने अभी तक...