Israel Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच युद्ध चरम पर है। इसी बीच आज ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक इस्राइल पहुंच रहे हैं। इस्राइल दौरे से पहले ब्रिटिश पीएम ने कहा कि ‘हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है। हमास आतंकी हमले में कई लोगों की मौत भयानक है।’
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल का दौरा किया
इसी बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक आज गुरुवार को इस्राइल पहुंचेंगे। ऋषि सुनक इस्राइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। इससे पहले 18 अक्तूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल का दौरा किया था। अमेरिका ने इस्राइल के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया था।
ब्रिटिश पीएम बोले- अहम समय है ये
ब्रिटिश प्रधानमंत्री आफिस के मुताबिक, ऋषि सुनक बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर उनको समर्थन देंगे। इसी के साथ ही गाजा और इस्राइल में हमास हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करेंगे। बीते मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल में हुए हमले में 500 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है।
ऋषि सुनक ने कहा कि ‘यह एक अहम समय है। जिसमें इस क्षेत्र और दुनिया के नेताओं को एक साथ आने की जरूरत पर बल दिया है। यह कोशिश होनी चाहिए कि संघर्ष और अधिक ना बढ़े।’ ब्रिटिश पीएम ने आश्वासन दिया कि जब सुलह की कोशिशें होंगी तो ब्रिटेन इस पहल के लिए सबसे आगे आएगा।