Site icon Buziness Bytes Hindi

Bridal Glow At Home: इन 2 चीजों का करे इस्तेमाल और घर पर ही पाएं ब्राइडल ग्लो!

Bridal Glow At Home

लाइफस्टाइल डेस्क। Bridal Glow At Home – स्किन केयर आजकल काफी जरुरी है, खासकर अगर आप होने वाली दुल्हन है तो स्किन केयर का एक्स्ट्रा ख्याल रखना पड़ जाता है। इसके लिए जरुरी नहीं की आप बाहरी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करे बल्कि घर की नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर ब्राइडल ग्लो पा सकती है। वो दो चीजे है संतरा और शहद।

संतरा और शहद इस तरह करे इस्तेमाल

पहले आप संतरे के छिलके निकाल कर उसे पीस लें, इसमें कम से कम 2 चम्मच शहद की डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसे हाथों से चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। 2 से 3 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें। आप हफ्ते में करीब 2 बार तक कर सकती हैं।

शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व चेहरे पर रिंकल्स और फाइन लाइंस कम करते है साथ ही त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। वही , संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा को ग्लोइंग बनता है।

ध्यान दे इसे लगने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें।

Exit mobile version