भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गाँधी के कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले पेशेवर बॉक्सर विजेंदर सिंह आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी का हाथ झटककर भाजपा में शामिल हो गए। विजेंदर सिंह आज दोपहर दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बॉक्सर विजेंद्र के भाजपा में जाने को सियासी गलियारों में कांग्रेस पार्टी के बड़ा झटका बताया जा रहा है हालाँकि विजेंद्र की राजनीतिक रूप से कोई ख़ास पहचान नहीं है, 2019 में वो लोकसभा चुनाव लड़े थे और हार गए थे।
पार्टी जोइनिंग के समय विजेंद्र ने जो बातें कहीं उनमें दो बातें काफी महत्त्व रखती हैं. विजेंद्र ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में खिलाडियों का मान सम्मान बढ़ा है, ये वही विजेंद्र सिंह है जो दिल्ली में जब महिला पहलवान यौन शोषण के खिलाफ आंदोलन चला रही थी तो उनके साथ खड़े नज़र आते थे और एक खिलाडी और एक पार्टी प्रवक्ता के तौर पर उसी मोदी सरकार को निशाना बना रहे थे जिनकी वो आज तारीफ कर रहे थे। दूसरी बात उन्होंने जो कही वो और भी अहम् है , उन्होंने कहा कि मैं वही विजेंद्र हूँ जिसने सही को हमेशा सही कहा और गलत को गलत और यही कहकर प्रेस वार्ता समाप्त कर दी।
दरअसल विजेंद्र के पास औपचारिकता निभाने के सिवा कहने को और कुछ था ही नहीं, विजेंद्र ने कहा वो पहले से ही भाजपा के थे, ये उनकी घर वापसी है. पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए वो जल्दी में नज़र आ रहे थे और अपनी छोटी सी बात कहकर पार्टी जोइनिंग कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया, न भाजपा ने और न ही विजेंद्र पत्रकारों को कोई सवाल करने का अवसर दिया.