बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान भले ही आज इंडस्ट्री के बड़े स्टारों में गिने जाते हों लेकिन कभी उन्हें भी रिजेक्शन का शिकार बनना पड़ा था, उन्हें भी प्रोडूसर ने यह कहते हुए काम देने से इंकार कर दिया था कि तुम्हारा इंडस्ट्री में चलना मुश्किल है.
दरअसल बॉलीवुड के बाज़ीगर शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों का एक वीडियो सोशल मीडिया इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने स्ट्रगल के दिनों की कहानी बता कर इंडस्ट्री में आने वाले नए टैलेंट को मोटिवेट करते दिखाई दे रहे है. शाहरुख वीडियो में बता रहे हैं कि कैसे संघर्ष के दिनों में वो एक फिल्म प्रोड्यूसर से मिलने गए तो उसने शाहरुख़ खान को गोविंदा और सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ कम्पेयर किया था.
Read also: Sonakshi Sinha Marriage: शादी की खबर का सोनाक्षी ने किया खंडन
वीडियो में शाहरुख समझते हैं कि लाइफ में बहुत मुश्किलें और बहुत दिक्कतें आएंगी लेकिन हिम्मत हारने की ज़रुरत नहीं, मैंने भी नहीं हारी थी.शाहरुख़ ने बताया कि एकबार वो एक प्रोड्यूसर से मिलने गए थे. प्रोड्यूसर ने उनसे पूछा कि डांस कर सकते हो, शाहरुख़ ने कहा हां. फिर शाहरुख़ ने जब प्रोड्यूसर को डांस करके दिखाया तो उसने कहा ये तो गोविंदा किलो के भाव करता है. प्रोड्यूसर ने शाहरुख़ से फिर एक्शन सीन करने को कहा, शाहरुख़ ने एक्शन सीन दिखाया, तो प्रोड्यूसर बोलै ये तो सनी टनों के भाव करता है.
इसके बाद प्रोड्यूसर ने शाहरुख़ से कोई डायलॉग बोलने को कहा तो वह भी उसे पसंद नहीं आया, आखिर में प्रोड्यूसर ने शाहरुख़ को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि तुम फिल्म इंडस्ट्री में बिलकुल बिल्कुल नहीं चल सकते। शाहरुख़ ने कहा कि उस रिजेक्शन ने मुझमें जूनून भर दिया और फिर मैंने सोचा कि अब तो इस फिल्म इंडस्ट्री में मैं चाकर ही दिखाऊंगा।