मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह साम्प्रदायिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल नज़र आ रहे हैं. वायरल वीडियो में अपने भाषण के दौरान अज़ान होने पर वो न सिर्फ अपने भाषण को रोक देते हैं बल्कि कलमा भी पढ़ते है और साथ में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का श्लोक भी पढ़ते हैं और लोगों को एक साथ रहने और भाईचारे की सलाह भी देते हैं।
जानकारी के मुताबिक गौतम टेटवाल मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की ग्राम पंचायत मऊ में निर्माण कार्यों के लोकार्पण के लिए गए हुए थे, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जब वो भाषण दे रहे तभी ईशा की नमाज़ का समय हो गया और पास ही मस्जिद से अज़ान होने लगी. गौतम टेटवाल उस समय भाषण दे रहे थे, अज़ान की आवाज़ सुनकर उन्होंने अपने भाषण को रोक दिया। अज़ान पूरी होने के बाद उन्होंने कलमा पढ़ा और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का श्लोक भी पढ़ा और उसका मतलब भी समझाया।
गौतम टेटवाल ने मंच से कहा कि ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह पढ़कर मैं क्या कुछ गलत कह रहा हूं? वसुधैव कुटुम्बकम हमारी संस्कृति है, “सनातन संस्कृति ऐसी है जिसमें सभी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा, इस दुनिया में आए हैं तो सबका सम्मान करो, सब सुखी रहें, सब स्वस्थ रहें, सब समृद्ध हों. यही वो भी कह रहे हैं और यही हम भी कह रहे हैं. ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है जो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के सामने आया है.