लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा ने चार राज्यों दिल्ली, बिहार, राजस्थान और ओडिशा में अपने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. राजस्थान में सीपी जोशी और दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीँ बिहार और ओडिशा में यह ज़िम्मेदारी सम्राट चौधरी और मनमोहन सामल को क्रमशः सौंपी गयी है. नए प्रदेश अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी किया गया है।
MCD चुनाव में हार का ठीकरा आदेश गुप्ता पर फूटा
दिल्ली में अभी जल्द ही MCD चुनाव में मिली हार की वजह से आदेश गुप्ता ने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. कहा जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था. दिल्ली में 15 साल राज करने के बाद भाजपा को MCD चुनाव में हार मिली थी यहाँ तक कि आदेश गुप्ता के वार्ड में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से आदेश गुप्ता को हटने पर मजबूर किया गया. राजस्थान में सतीश पुनिया को हटाकर चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सी पी जोशी को नया अध्यक्ष बनाया गया था. सतीश पुनिया वसुंधरा कैम्प के माने जाते हैं, इधर उनके खिलाफ पार्टी के अंदर काफी रोष पनप रहा था. पेपर लीक और वीरांगनाओं के मुद्दे पर सामानांतर विरोध प्रदर्शन करने से पार्टी की कई मौकों पर किरकिरी हुई थी.
बिहार में सम्राट चौधरी का कद बढ़ा
भाजपा ने बिहार में सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कई समीकरण साधने की कोशिश की है. सम्राट चौधरी को भाजपा ने पहले बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया और अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर उनका कद बढ़ाया है. सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार के वोट बैंक लव-कुश की काट में प्रोमोट किया गया है. वहीँ उड़ीसा में समीर मोहंती के हाथों से कमान छीनकर मनमोहन सामल के हाथों में सौंपी गयी है. मनमोहन धामनगर विधानसभा से विधायक रहे हैं और बीजेडी- भाजपा गठबंधन की सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं।