विश्व की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में इसकी कीमत 50,000 डॉलर के स्तर को भी पार कर गयी थी हालाँकि वर्तमान में बिटकॉइन $49,487 के आसपास कारोबार कर रहा है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में भी बिटकॉइन में तेजी जारी रह सकती है। बिटकॉइन में इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ को रेगुलेटर से मंजूरी मिलना है. फिनटेक निवेश फर्म फाइनेंसिया इंटरनेशनल के एक विश्लेषक माटेओ ग्रीको ने एक रिसर्च नोट में कहा कि ETF के आने से बिटकॉइन में निवेश बढ़ सकता है।
बर्नस्टीन विश्लेषकों के मुताबिक नए ETF का प्रवाह 2024 में 10 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड चार्टर्ड के एनालिस्टों का कहना है कि अकेले इस साल ETF में 50 अरब डॉलर से 100 अरब डॉलर का प्रवाह देखा जा सकता है। वहीं अन्य विश्लेषकों का कहना है कि अगले 5 साल में ETF में 55 अरब डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है. अमेरिका का बाजार नियामक US SEC मई में सात लंबित बिटकॉइन ईटीएफ आवेदनों पर अंतिम निर्णय लेने वाला है और उन्हें मंजूरी दे सकता है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि बिटकॉइन ETF की वजह से इनफ्लो बढ़ेगा।
पिछले कुछ सालों में बिटकॉइन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 2021 में इसकी कीमत अपने उच्चतम स्तर 68,789 डॉलर पर पहुंच गई. इसके बाद 2022 में करीब 64 फीसदी की गिरावट आई। अब फिलहाल यह 50,000 डॉलर के आसपास चल रहा है और अपने ऑल टाइम हाई से करीब 19,000 डॉलर पीछे है।