बिजनेसबाइट्स स्पोर्ट्स डेस्क
मिचेल मार्श के 62 गेंदों पर बनाये गए 89 रन और डेविड वार्नर की नाबाद 52 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को बरक़रार रखा है. जीत के लिए मिले 161 रनों के लक्ष्य को दिल्ली की टीम ने बड़ी आसानी से 11 गेंद पहले ही पूरा कर लिया।
Also Read : IPL 2022: CSK को लगा एक और झटका, जडेजा हुए IPL से बाहर
दिल्ली की शुरुआत बड़े ख़राब अंदाज़ में हुई, ओपनर सिकर भरत बिना कोई रन बनाये बोल्ट की गेंद पर सैमसन को कैच दे बैठे लेकिन इसके बाद दोनों आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों वार्नर और मिचेल मार्श ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की, विशेषकर मार्श ने. दोनों ने मिलकर 143 रनों की पार्टनरशिप की . टीम जब जीत के काफी करीब पहुंची तो मिचेल मार्श यजुवेंद्र चहल की एक गेंद को आसमान में खेल बैठे और 89 रनों की आक्रामक पारी जिसमें सात गगनचुम्बी छक्के शामिल थे आउट हो गए. बाद की औपचारिकता वार्नर ने कप्तान पंत के साथ पूरी कर ली.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 160 रन बनाये। फॉर्म में चल रहे जोस बटलर के आज जल्दी आउट होने पर रविचंद्रन अश्विन को एक नयी भूमिका दी गयी, उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया. अश्विन ने टीम मैनेजमेंट को मायूस नहीं किया और अपनी बैटिंग सलाहियतों का भरपूर मुज़ाहेरा किया। अश्विन ने 38 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे.
Also Read : Rovman Powell: जब टॉवेल में पॉवेल को गुज़ारने पड़े दिन
अश्विन के अलावा देवदत्त पडिकल ने 30 गेंदों में 48 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली, पडिकल ने दो छक्के और 6 चौके लगाए। एक वक्त लग रहा था कि राजस्तान की टीम 180 के स्कोर के आसपास पहुँच जाएगी मगर डेथ ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज़ों ने शानंदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम को 160 रनों पर सीमित करने में सफल रहे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेतन सकरिया, Anrich Nortje और मिचेल मार्श ने दो दो विकेट हासिल किये।