इंडिया गठबंधन को लेकर आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशन कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक बड़ा बयान दिया है. उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि इंडिया गठबंधन अगर लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया था तो फिर उसे भंग कर देना चाहिए। उमर अब्दुल्ला का ये बयान ऐसे समय में आया जब दिल्ली विधानसभा में इंडिया ब्लॉक् के दो घटक दल कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक दुसरे के आमने सामने सामने हैं और ब्लॉक् के दूसरे दल भी समर्थन के मुद्दे पर बंटे हुए हैं, TMC ने तो आम आदमी पार्टी के समर्थन का एलान भी कर दिया है और कहा जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी समर्थन का एलान कभी कर सकती हैं, अब ये किसे समर्थन देंगी ये अभी साफ़ नहीं हुआ है.
दिल्ली चुनाव और इंडिया एलायंस पर एक सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनाव से पल्ला झड़ते हुए कहा कि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। यहाँ पर आम आदमी पार्टी , कांग्रेस और अन्य दलों को तय करना चाहिए कि भाजपा का मुकाबला कैसे किया जाए. उमर अब्दुल्ला ने कहा इंडिया ब्लॉक् के गठन के समय कोई समय सीमा नहीं थी लेकिन यह दुर्भाग्य है कि इंडिया एलायंस की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है इसलिए इंडिया ब्लॉक के अस्तित्व के बारे में किसी तरह की स्पष्टता नहीं है. उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन था तो फिर इसे खत्म कर देना चाहिए
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से आम आदमी पार्टी को भाजपा से जितनी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा उतना ही कांग्रेस के नेता भी केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के साथ संदीप दीक्षित भी खड़े नज़र आ रहे हैं, भले ही वो शीशमहल का नाम नहीं ले रहे लेकिन सवाल ज़रूर पूछ रहे हैं.वहीँ आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर इलज़ाम लगा रही है कि वो भाजपा से मिली हुई है. आप नेताओं का कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी जीतने के लिए नहीं बल्कि AAP को हराने के लिए चुनाव लड़ रही है.