Site icon Buziness Bytes Hindi

G20 Joe Biden India Visit: बाइडन-मोदी द्विपक्षीय बातचीत आठ सितंबर को, G20 में शामिल होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

G20

G20 Joe Biden India Visit: नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है। G20 में विश्व नेताओं की सबसे बड़ी सभाएं आयोजित होगी। भारत ने 1 दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। उसके बाद से भारत में जी20 का पहला आयोजन है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आएंगे। इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी आज शनिवार को व्हाइट हाउस ने सार्वजनिक की है। व्हाइट हाउस के अनुसार, बाइडन सात सितंबर गुरुवार से भारत की यात्रा पर रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति आठ सितंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बाइडन जी20 समूह के नेतृत्व की सराहना करेंगे।

जानकारी के अनुसार, बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल भाग लेंगे। बताया गया है कि बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान वे अन्य नेताओं के साथ यूक्रेन संघर्ष सहित विश्च की कई चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति बाइडन और जी20 साझेदार स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने, यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करने सहित वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे। बाइडन अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक में सुधार पर जोर देंगे। जिससे विकासशील देशों को ज्यादा मदद हो सके।

सम्मेलन में भाग लेंगे ये राष्ट्र, अतिथि देश रहेंगे

बता दें कि जी20 देशों के समूह में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस, चीन, भारत, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, रूस, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम, तुर्किये और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। इन सदस्य देशों में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। इसी के साथ इन देशों में विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी है।

जी20 में आने वाले अतिथि देश

जी20 समिट में आने वाले अतिथि देशों में ईजिप्ट, बांग्लादेश, नीदरलैंड, मॉरिशस, ओमान, नाइजीरिया, स्पेन, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। नियमित अंतरराष्ट्रीय संगठनों (यूएन, IMF, WHO, डब्ल्यूबी, ILO, WTO, FSB और ओईसीडी) और क्षेत्रीय संगठनों (एयू, एयूडीए-एनईपीएडी और आसियान) की पीठों के अतिरिक्त जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत ने सीडीआरआई, ईएसए और एडीबी को अतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के रूप में आमंत्रित किया है।

9 और 10 सितंबर को New delhi में G20 सम्मेलन

जी20 विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होगा। जी20 शिखर सम्मेलन भारत में विश्व नेताओं की सबसे बड़ी सभाओं में से एक है।

Exit mobile version