depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बंगलुरु टेस्ट: दूसरी पारी में टीम इंडिया की ज़ोरदार बल्लेबाज़ी लेकिन…

फीचर्डबंगलुरु टेस्ट: दूसरी पारी में टीम इंडिया की ज़ोरदार बल्लेबाज़ी लेकिन...

Date:

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में अपनी धरती पर सबसे छोटे टेस्ट स्कोर (46 रन) पर ढेर होने और फिर न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 350 से ज़्यादा रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहेरा करते हुए तीन विकेट पर 231 रन ज़रूर बना लिए हैं लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. कीवियों को अभी भी पहली पारी में 127 रनों की बढ़त हासिल है. कल खेल का चौथा दिन है, इसका मतलब अभी बहुत समय पड़ा है. टीम इंडिया को आज की तरह ही कल भी बल्लेबाज़ी करनी होगी और दूसरी पारी में लीड उतारने के बाद एक अच्छा लक्ष्य भी रखना होगा ताकि न्यूज़ीलैण्ड को दूसरी पारी में आउट किया जा सके.

तीसरे दिन के खेल की आखरी गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए वरना टीम इंडिया की पोजीशन और भी अच्छी होती। विराट और सरफ़राज़ खान की जोड़ी ने काफी आक्रमक ढंग से 136 रनों की साझेदारी की. विराट 70 रन बनाकर ऑफ स्पिनर ग्लेंन फिलिप्स का शिकार बने. स्टंप्स के समय सरफ़राज़ 70 रन बनाकर नाबाद दे थे. इससे पहले दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहतर ढंग से हुई. यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई. इस स्कोर पर जायसवाल 35 रन बनाकर एजाज पटेल का पहला शिकार बने. थोड़ी ही देर में रोहित शर्मा भी पटेल की गेंद पर 52 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद पहली पारी में खाता न खोल पाने वाले दोनों बल्लेबाज़ों विराट और सरफ़राज़ ने खुलकर खेलना शुरू किया, विशेषकर एजाज पटेल की खूब खातिरदारी की. 102 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेलकर विराट दिन की आखरी गेंद पर आउट हो गए.

इससे पहले न्यूज़ीलैण्ड ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 180 रनों के आगे अपनी पारी शुरू की लेकिन स्कोर में सिर्फ 13 और जुड़े थे कि डेरिल मिचेल के रूप में कीवियों को चौथा झटका लगा. मिचेल को सिराज ने उनके 18 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर जैसवाल के हाथों कैच कराया। स्कोर 233 तक पहुँचते पहुँचते न्यूज़ीलैण्ड के सात विकेट गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज़ जल्द ही टीम को समेट देंगे लेकिन क्रीज़ पर जमे रचिन रविंद्र का अनुभवी टिम साउथी ने ज़ोरदार साथ दिया और दोनों ने आतिशी पारियां खेलकर रोहित शर्मा की रणनीति को छिन्न भिन्न कर दिया। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई. 370 के स्कोर पर साउथी चार छक्कों और पांच चौकों से लैस 65 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए, सिराज ने इस जोड़ी को तोड़ा। रचिन रविंद्र इसके बाद भी पारी को आगे बढ़ाते रहे, न्यूज़ीलैण्ड की पूरी टीम 402 के स्कोर पर आउट हुई. रचिन रविंद्र आउट होने वाले आखरी बल्लेबाज़ थे लेकिन उससे पहले से शानदार 134 रन निकल चुके थे जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे. चौथे दिन भारत की बल्लेबाज़ी अगर ऐसी ही रही तो मैच बेहद रोमांचक हो जायेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दूरबीन लगाकर बैठा विपक्ष महाकुम्भ में कोई कमी नहीं ढूंढ पाया, योगी का दावा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को...

बीच चैंपियंस ट्रॉफी बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बीच...

पाकिस्तानी अदाकारा ने माधुरी, ऐश्वर्या से की अपनी तुलना

मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने खुलासा किया है कि...