नई दिल्ली। आज बुधवार की सुबह घना कोहरा और शीत लहर का प्रकोप बना हुआ है। हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिम से आठ से दस किमी प्रति घंटे हो गई है। इससे प्रदूषण स्तर बढ़ गया है। अगले सप्ताह तक प्रदूषण में सुधार की उम्मीद नहीं है। तापमान कम होने के कारण मिक्सिंग हाइट 1100 मीटर पर रहा। वेंटिलेशन इंडेक्स औसत से कम है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को प्रदूषण स्तर दिल्ली-एनसीआर में 385 दर्ज किया गया। इससे पखले दिल्ली का प्रदूषण स्तर 357 पर था। बुधवार को सतही स्तर से उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है। सुबह मौसम साफ है, लेकिन शहरों में इस समय भारी धुंध छाई हुई है।
मौसमी दशाएं अनुकूल न होने से प्रदूषण स्तर बेहद खराब है। आने वाले दिनों में इससे राहत की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को छाए बादलों के कारण प्रदूषण कण निचले सतह पर आ गए। सफर का पूर्वानुमान है कि प्रदूषण स्तर और खराब श्रेणी में रह सकता है। आने वाले दिनों में धुंध रहने व ठंड बढ़ने से फिर प्रदूषण स्तर में बढ़त का अनुमान है।
आईएमडी के मुताबिक इस समय एनसीआर में पश्चिम व उत्तर-पश्चिम दिशा से दस किमी की गति से हवाएं चल रही है। इससे तापमान में कमी आयी है।