उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कल्याणपुर गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार देर शाम हुए विस्फोट से फैक्ट्री के आसपास के आठ मकान ढह गए जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, ये सभी माकन के मलबों के नीचे दब गए थे । हालंकि अभी मलबे में दबे कई और लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर भारी भीड़ है और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
जानकारी के अनुसार सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध रूप से एक पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। पटाखा फैक्ट्री रिहायशी मकानों के बीच बानी हुई थी. जानकारी के मुताबिक रहमान शाह के परिवार वाले सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं और रहमान शाह के घर पर चोरी-छिपे आतिशबाजी भी बनाई जाती थी। बुधवार को रहमान शाह के घर में रखे पटाखों में आग लग गयी और जोरदार धमाका हुआ। इन धमाकों से रहमान का घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुका था साथ ही आसपास के आठ और घर भी बुरी तरह प्रभावित हुए। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सिरौली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही सिरौली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में रहमान शाह की बहू समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल पर सपी ट्रैफिक और सीओ मीरगंज मौजूद हैं। एसएसपी का आदेश मिलते ही ये दोनों अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों ने मौके पर हालात का जायजा लिया और अपने सुपीरियर्स को घटना की जानकारी दी। बता दें कि अभी 15 दिन पहले ही फिरोजाबाद जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक महिला और दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई थी.