depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

पाकिस्तान को उसी घर में बांग्लादेशी शेरों ने दबोचा, हासिल की पहली टेस्ट जीत

फीचर्डपाकिस्तान को उसी घर में बांग्लादेशी शेरों ने दबोचा, हासिल की पहली...

Date:

देश में मचे उथल पुथल से बेपरवाह बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाकर वो कारनामा कर दिखाया जो आजतक किसी भी बांग्लादेशी टीम ने नहीं किया था. पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश अबतक 13 टेस्ट मैच खेल चूका था लेकिन उसे अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली थी, 2015 में वो सिर्फ एक टेस्ट मैच ड्रा कर सका था, बाकी 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहली कामयाबी के लिए उसने अपनी धरती नहीं बल्कि पाकिस्तान की धरती को चुना और कामयाबी भी ऐसी हासिल की जिसकी उसने शायद कल्पना भी नहीं की होगी।

टेस्ट मैच के दुसरे दिन जब पाकिस्तान ने 448 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी तब तो बांग्लादेश की जीत बहुत दूर की कौड़ी थी लेकिन चौथे दिन जब बांग्लादेश के पास 100 से ज़्यादा रनों की लीड हासिल हो गयी तब पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को भी डर लगने लगा था क्योंकि पिच में पड़ने वाली दरारों ने चौड़ा होना शुरू कर दिया था. ये चौड़ी दरारें पाकिस्तान टीम के अंदर की दरारों जैसी ही थीं और पांचवें दिन इन्ही दरारों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आयी दरारों को भी और चौड़ा कर दिया।

10 विकेट से बुरी तरह मैच हारने के बाद कप्तान शान मसूद की हालत देखने वाली थी, बस आँखों से आंसू नहीं निकले थे। इसी बदहवासी में वो इस शर्मनाक हार के लिए ऐसे तर्क देने लगे जो किसी के भी गले से नहीं उतरे। शान मसूद ने हार के लिए मौसम को ज़िम्मेदार ठहरा दिया, कहने लगे पहले दिन मौसम की वजह से दो घंटे खेल नहीं हो सका. तरस आ रहा था पाकिस्तान टीम के कप्तान के तर्कों पर। बाकी सारा गुस्सा पिच क्यूरेटर पर निकाल दिया, कहने लगे डोमेस्टिक में तो ये पिच दूसरी तरह बर्ताव कर रही थी. साफ़ तौर पर वो ये नहीं स्वीकार कर सके कि उनके नए कोच जेसन गिलेस्पी का टीम सिलेक्शन गलत था जिसमें एक भी स्पिनर शामिल नहीं किया गया था, उनका पहली पारी में पारी को घोषित करने का फैसला भी गलत था, शायद वो पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया समझ बैठे थे. बता दें कि गिलेस्पी को पीसीबी ने काफी अधिकार दिए हैं, अंतिम टीम का चयन भी उन्ही की मर्ज़ी से होगा। अब अगर आग़ा सलमान को पाकिस्तानी टीम स्पिनर मानती है तो भारत में बुमराह भी उससे अच्छी स्पिन करा सकते हैं।

बहरहाल बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में बुरी तरह हराकर WTC अंक तालिका में आठवें स्थान पर धकेल दिया है और खुद छठे नंबर पहुँच गयी है। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान की टीम घरेलु श्रंखलाओं में बुरी तरह हार रही है, बांग्लादेश के खिलाफ उसकी ये ताज़ा हार उसके पुराने ज़ख्मों को ताज़ा कर गयी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिन भर उतार चढ़ाव के बाद गिरावट में बंद हुआ बाजार

सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 11 अक्टूबर को...

केंद्र की भाजपा सरकार जल्द ही गिर जाएगी: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है...

हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.70% पोलिंग

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही...

आज़ादी वाले बयान पर कंगना को मिला कोर्ट से नोटिस

अभिनेत्री से भाजपा सांसद बनीं कंगना रनौत अपने बयानों...