उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को बांग्लादेश के हालात पर विपक्ष के रुख को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित बयान पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “योगी जी धर्म को अपनी राजनीति का आधार बनाकर सिर्फ वैमनस्य फैलाने का काम करते हैं। बांग्लादेश के मुद्दे पर वह जिस तरह के निम्नस्तरीय बयान दे रहे हैं, वह बेहद निंदनीय है।”
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सीमा पर आने वाले हिंदू शरणार्थियों को भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है, फिर भी योगी जी छाती पीट रहे हैं और चिल्ला रहे हैं कि हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान पूरे विपक्ष ने एक स्वर में इस मुद्दे पर सरकार के रुख का समर्थन किया था। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए सरकार से पूछा था कि भारत सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठा रही है।”
अजय राय ने कहा कि योगी जी केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने के बजाय बांग्लादेश के नाम पर वोट पाने के लिए उत्तर प्रदेश में धार्मिक नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोस में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सर्वदलीय बैठक में खुद प्रधानमंत्री शामिल नहीं हुए। इससे प्रधानमंत्री की इस गंभीर मुद्दे और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीलता का पता चलता है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में एक जनसभा के दौरान कहा, “आज नकारात्मक ताकतें, जो राम-कृष्ण में विश्वास नहीं करती हैं और भारतीयता के प्रति सम्मान नहीं रखती हैं, वे दुनिया में कहीं भी किसी हिंदू पर अत्याचार के लिए आवाज नहीं उठा सकती हैं, क्योंकि उन्हें यहां अपना वोट बैंक खोने का डर है।