Asia Cup 2023 Super 4 Match IND vs BAN: फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की लापरवाही उस पर भारी पड़ गई। यहीं कारण रहा कि बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया को चारों खाने चित कर दिया। एशिया कप के सुपर चार राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने वाले बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराया। इस मैच में गिल को छोड़ भारत के सभी बल्लेबाज धराशाही हो गए।
टूर्नामेंट के लिहाज से मैच का कोई महत्व नहीं
एशिया कप 2023 में सुपर चार राउंड के आखिरी मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हरा दिया। इस एशिया कप में यह भारत की यह पहली हार है। हालांकि, टूर्नामेंट के लिहाज से मैच का कोई महत्व नहीं और टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल खेलेगी। बांग्लादेश का सफर इस जीत के साथ ही खत्म हो गया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 265 रन बनाए। सबसे अधिक 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने किया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए थे। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली
266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सभी 10 विकेट खोकर 259 रन बना पाई। शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 42 रन बनाने वाले अक्षर दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। महेदी हसन और तंजिम हसन को दो-दो विकेट मिले। शाकिब और मेहदी ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एशिया कप 2023 से पहले बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने चार विकेट मात्र 59 रन पर गंवा दिए थे लेकिन शाकिब और तौहीद ने अपनी टीम की पारी को संभाला। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर शाकिब ने लगातार दो छक्के भी लगाए।