बांग्लादेश की टीम ने रावलपिंडी में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच आज 6 विकेट से जीतकर एक नया इतिहास रहा है. बांग्लादेश ने टेस्ट मैचों की श्रंखला में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान में घुसकर बांग्लादेशी शेरों ने पाकिस्तानी शाहीनों का शिकार किया। नजमुल हसन शान्तो की टीम ने वो कर दिखाया जो आजतक किसी भी बांग्लादेशी टीम ने नहीं किया। बांग्लादेश ने इस टेस्ट श्रंखला में पाकिस्तान पर पहली बार न सिर्फ टेस्ट मैच में सफलता हासिल की बल्कि श्रंखला में वाइटवाश कर दिया। ये पाकिस्तानी क्रिकेट का सबसे शर्मनाक पल बताया जा रहा है.
दोनों ही टेस्ट मैचों बांग्लादेशी गेंदबाज़ पाकिस्तान के कथित सुपर स्टार गेंदबाज़ों पर भारी पड़े. वहीँ बांग्लादेश के बल्लेबाज़ पाकिस्तान के कथित वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़ों से आगे रहे. बाबर आज़म, कप्तान शान मसूद, असद शफ़ीक़ बुरी तरह नाकाम रहे. विशेषकर बाबर आज़म जिनके बल्ले से एक भी पचासा नहीं आया। बाबर आज़म इन नाकामियों के बाद अब टॉप 10 की सूची से भी बाहर हो चुके हैं.
पाकिस्तान पहली पारी में सिर्फ 274 रन बना सका, हालाँकि बांग्लादेश की टीम 262 रनों पर ही आउट हो गयी थी लेकिन बांग्लादेश टीम की इस बात के लिए तारीफ करनी होगी कि एक समय उसके 6 विकेट सिर्फ 26 रनों पर गिर चुके थे लेकिन उन्होंने ज़बरदस्त वापसी करते हुए टीम को पाकिस्तान के स्कोर के बराबर पहुंचा दिया। इससे पाकिस्तान की गेंदबाज़ी के स्तर का पता चलता है. इसके बाद हसन महमूद और नाहीद राणा जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ों ने तहस नहस कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 172 रनों पर ढेर हो गयी और फिर 185 के लक्ष्य को चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।